नमस्कार साथियों
जैसा कि आपको पता है हर्ष वर्ष कि भांति इस वर्ष भी आईसीसी लैदर सीजन 3 का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 11 मई 2024 से होने जा रहा है इस टूर्नामेंट का आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं आईसीसी कमेटी के द्वारा किया जा रहा है ।
ICC Season 3 (लैदर) की इनामी राशी कुछ इस तरह होगी ।
1. इनामी राशि #प्रथम_विजेता - 71,000 रुपये एंव शानदार ट्रॉफी,
2. #द्वितीय_विजेता - 41,000 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी,
3. #तृतीय_विजेता- 11,000 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी,
4. #चतुर्थ_विजेता- 5100 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अच्छी खेल भावना दिखाने वाली टीम को #फेयर_प्ले_अवार्ड से नवाजा जाएगा।
#नोट: #एंट्री_फीस -2100 रुपये रहेगी जिसकी डेट 1 अप्रेल 2024 से 5 अप्रेल 2024 तक ली जायेगी।जो कि
फोन पे नंबर ? 9887488430 (जगराम मीना ) पर करनी है। साथ ही स्क्रीनशॉट और गांव का नाम एवं कैप्टन नाम इसी वाट्सअप नम्बर पर डालनी है
नोट ? Only Phone pay
2. #मैन_ऑफ_सीरीज: एक शानदार #Android mobile phone व ट्रॉफी।
#बेस्ट_बल्लेबाज: इंग्लिश विलो का बैट व ट्रॉफी।
#बेस्ट_बॉलर: एक जोड़ी स्पोर्ट्स के जूते व ट्रॉफी।
#बेस्ट_फील्डर: एक स्पोर्ट्स टिसर्ट व ट्रॉफी।
#बेस्ट_विकेटकीपर: एक जोड़ी कीपिंग ग्लब्ज व ट्रॉफी।
आईसीसी लैदर सीजन 3 कि नियमावली ?
1. ICC (लैदर) में अंतिम रूप से 64 टीम ही भाग ले सकेंगी, जिनमे 2 टीम हमारे गाँव की रहेंगी।
(a) एंट्री जमा करवाने वाली कुल टीमों में से कुछ टीमें कमिटी अपनी तरफ से चुनेगी (जो दूसरी पोस्ट के माध्यम से बता दी जाएंगी !
(c) कौनसी टीमें डायरेक्ट 64 टीमो में शामिल होगी और कोनसी टीमें क्वालीफाई खेलेंगी, यह ICC कमिटी सभी टीमो की एंट्री जमा होने के बाद तय करेगी। #क्वालीफ़ायर_मुकाबले रविवार के दिन खेले जायेंगे जो आपको अवगत करा दिया जायेगा
(d) एक गांव से सिर्फ 1 ही टीम टूर्नामेंट का हिस्सा रहेगी। एक गाँव से एक से अधिक टीमों की एंट्री आने पर कोनसी टीम टूर्नामेंट का हिस्सा रहेगी, ये फैसला पूर्णतया कमिटी का ही रहेगा। जानबूझकर ऐसा करने वाली टीम को ICC से हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।
#नोट: सभी टीमो का#एक_फिक्स_ड्रेस कोड में होना जरूरी है। किसी भी खिलाड़ी या टीम की ड्रेस का कलर सफेद नही होना चाहिए क्योंकि टूर्नामेंट सफेद लैदर बॉल से खेला जाएगा।
2.सभी टीमों के कप्तानो उनके 16 खिलाड़ियों की लिस्ट उनके आधार कार्ड, वोटर ID (ये दोनों अनिवार्य) और ड्राइविंग लाइसेंस/मूल निवास/ भामाशाह/जनाधार कार्ड (इनमे से कोई एक) व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवाने के लिए तैयार रहें। साथ मे खिलाड़ी का फोटोग्राफ एक फॉर्म के साथ जमा करवाना होगा।
नोट: दिए गए 16 खिलाड़ियों की लिस्ट मे ही फेरबदल किया जा सकेगा ।
3. टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए वोटर id और आधार कार्ड कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी i-कार्ड साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि आदि।
4. किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा। ओर उस टीम/खिलाड़ी पर ICC के आगामी टूर्नामेंट खेलने के ऊपर कमिटी स्वविवेक से निर्णय लेने को स्वतंत्र रहेगी।
5. मैच सुरु होने से पहले कप्तान द्वारा दी गयी प्लेइंग 11 के नाम बोलकर मैदान में ही कन्फर्म किया जाएगा कि वो ही खिलाड़ी खेल रहे हैं या कोई और।
नोट: किसी खिलाड़ी ने जानबूझकर सिर्फ खेलने के लिए ही किसी अन्य गाँव की id बनवा ली हो और उसका नाम 16 सदस्यीय टीम में आता है तो उस खिलाड़ी के साथ उसकी टीम के कप्तान पर ICC में आजीवन प्रतिबंध रहेगा।
6. #नगरपालिका की टीम में कोई भी 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।
7. सभी मैच #सफेद लैदर बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये।
नोट: किसी भी कंडीशन में कमिटी के द्वारा बॉल के सिवाय कोई भी सामान नही दिया जाएगा। इसलिए सभी टीम ये सुनिश्चित करें कि अपना पूरा सामान साथ लाये।
8. सभी मैच अंतरराष्ट्रीय की तरह दोनो छोर से खिलाये जाएंगे जैसा कि ICC के अब तक हुए सभी सीजनों में हुआ था।
9. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तान/किसी भी एक खिलाड़ी की उपस्थिति अनिवार्य है।
10. सभी मैचों की #स्कोरिंग_ऑनलाइन की जाएगी। साथ ही सभी मैच ICC INTOLI CRICKET CLUB यूट्यूब चैनल पर कैमरों के माद्यम से लाइव दिखाए जाएंगे।
11. किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर #शराब पीकर खेलता पाया गया तो उस खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा तथा उस टीम के कप्तान पर ICC के आगामी सीजनों में 1 मैच का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
12. सभी टीमो को मैच समय से 1 घण्टे पहले पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को सबसे पहले टॉस हारा हुआ माना जायेगा, उसके बाद से प्रति 10 मिनट में उस टीम की बल्लेबाजी से 1 ओवर काटा जाएगा और ये कटौती अधिकतम 3 ओवर तक ही हो सकती है। इसके बाद भी अगर टीम नही पहुचती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।
13. बाहर से आई हुई सभी टीमो कि #भोजन की व्यवस्था भी ICC कमिटी की तरफ से की जाएगी।
14. ICC-3 का ग्रैंड फिनाले को जबरदस्त ओर रंगारंग तरीके से होगा। जिसका मुख्य आकर्षण ढोल नगाड़े के साथ साथ DJ पर नाच गाना होगा।
15. प्रथम चरण से क्वार्टरफाइनल तक के सभी मैच 12-12 या 15-15 (समयानुसार) ओवर के होंगे, सेमीफाइनल और फाइनल 20 ओवर का खेला जाएगा। प्रत्येक टीम को कम से कम 5 बॉलर उपयोग में लेना आवश्यक है। एक दिन में 4 मैच खेले जाएंगे। दोनो सेमीफाइनल तथा 3rd स्थान वाला मैच एक ही दिन होंगे।
नोट: मैच लॉटरी द्वारा तय कर दिए जाएंगे। दोनो सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए सिर्फ 1-1 दिन रिजर्व रखा जाएगा। अगर कोई मैच किसी कारणवश बीच मे रुकता है तो वो मैच जहा रुका था वही से शुरू होगा चाहे वो मैच उसी दिन फिर से शुरू हो या किसी दूसरे दिन।
16. पूरे टूर्नामेंट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रोफेशनल अंपायरो पर ही होगी।
नोट: माकडिंग आउट लागू रहेगा, इसके लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी नही दी जाएगी। अगर विपक्षी कप्तान चाहे तो उस खिलाड़ी को अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बावजूद दोबारा खिला सकता है।
17. थ्रो बॉल पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। किसी भी बॉलर द्वारा फेंकी गई थ्रो है या नही, यह फैसला पूर्णतया अंपायर पैनल का ही रहेगा। ऐसे बॉलर को उस मैच या पूरे टूर्नामेंट में बॉल डालने देना है या नही, यह फैसला लेने का अधिकार भी पूर्णतया अंपायर पैनल के पास रहेगा। अंततः अंपायर का फैसला सर्वमान्य होगा।
18. टूर्नामेंट के दौरान किसी भी तरह के वाद विवाद की स्थिति में ICC कमिटी का फैसला ही अंतिम होगा।
*****
1. अगर किसी खिलाड़ी के पास गाँव की #सिर्फ_एक_ID या #कोई_भी_ID_नहीं है जबकि बाकी ID बाहर की है तो उस स्थिति में उस खिलाड़ी को अपने इन सभी पदाधिकारियों से? #वार्ड पंच, #सरपंच, #पंचायत_समिति_सदस्य, #जिला_परिषद_सदस्य से उसके गांव का मूल निवासी होने का #लिखित_प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। साथ ही #पिताजी_की_वोटर_ID और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दिखानी होगी जिसमे गाँव का पता हो।
#नोट: अगर किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी ID #फर्जी दिखाने की कोसिस की तो उसके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों का दुरूपयोग करने हेतु आवश्यक #कानूनी_कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वो टीम/खिलाड़ी ICC से हमेशा हमेशा के लिए #बैन कर दिया जायेगा।
2. ICC कमिटी ने एक बार फिर ईनामी राशि में बढ़ोतरी करते हुए, फिर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया है। आप सभी उच्च स्तर का टर्फ विकेट , खाने पीने की उत्तम व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था, प्रोफेशनल अंपायर, लाइव की बेहतरीन सुविधा के साथ इस बार काफी कुछ देखने को मिलेगा।
3. ICC कमिटी द्वारा एक ईमानदारी पूर्ण और निष्पक्ष क्रिकेट खिलाई जाएगी लेकिन इसमें आप सभी का साथ ओर सहयोग जरूरी है। आप भी #खेल_भावना का परिचय देकर एक स्वच्छ क्रिकेट खेलिए। छोटी मोटी बातों को बेवजह तूल न दे।
महत्वपूर्ण नोट: ? कोई भी टीम खेल भावना का सम्मान नही करती है या किसी भी तरीके से जैसे कि बेवजह की बहसबाजी, अम्पायर से उलझना, अम्पायर के फैसले का सम्मान न करना, मैदान में गाली गलौच करना आदि आदि, तो उस टीम को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
धन्यवाद??
Plz share