1. 6 से 8 टीम तक इस टूर्नामेंट में टीमों के संभावित संख्या रहने का अनुमान है ।
2. 16 सदस्यों की टीम आप देंगे और सभी सदस्य क्रिक हीरोज पर रजिस्टर्ड होने चाहिए उनकी फोटो लगी होनी चाहिए।।
3. आप जो नाम दे रहे हैं वही नाम cricheroes पर भी होना चाहिए ।।। अन्यथा उस खिलाड़ी को नहीं खिलाया जाएगा इसकी पूरी जिम्मेदारी आपके कप्तान की होगी।।।
4. बॉल आप अपनी खुद लेकर आएंगे आप किसी दूसरे की बॉल पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं करेंगे बाल सिर्फ निविया,गुरु या sixit की अलाउड होगी।।
5. अगर टीम की संख्या 8 से कम रही तो सभी टीम एक दूसरे से खेलेंगे अन्यथा उससे ज्यादा होने की सूरत में ग्रुप में बांटा जाएगा।।
6. सभी मैच सातों दिन वीक डेज और वीकेंड्स पर खेले जाने की पूरी संभावना रहेगी और ज्यादा गर्मी होने की वजह से लीग मैच 16-16 ओवर के होंगे।। सेमीफाइनल तथा फाइनल 20-20 ओवर के खेले जाएंगे।।।
7. सभी टीम लिंक के माध्यम से अपने आप को क्रिक हीरोज में रजिस्टर्ड कर लें लिंक इसी ग्रुप में थोड़ी देर में भेज दिया जाएगा।।।
8. पावर प्ले के तहत पूरे ओवर तक चार खिलाड़ी आपको 30 गज के घेरे के अंदर रखना अनिवार्य होगा।। Max 5 outside
9. टॉस के समय आपको अपना इंपैक्ट प्लेयर बताना होगा और वह प्लेयर टॉस के समय उपस्थित होना चाहिए।। कोई प्लेयर टॉस के वक्त उपस्थित नहीं है तो पांच ओवर के अंदर उसका आना अनिवार्य है अन्यथा वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगा।।।
10. दी गई 16 सदस्य टीम से बाहर आप किसी को ना फील्डिंग के लिए खिला सकते हैं न ही टूर्नामेंट के बीच में प्लेयर चेंज कर सकते है ।।
11. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा
साथ ही फाइनल मैच के बाद बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट फील्डर मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के अवार्ड दिए जायेंगे ।।
सभी अवार्ड कैश प्राइज के रूप में दिए जायेंगे ।।
Man of the match cash प्राइज 101 rs
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट कैश प्राइज 251-251 rs (Harne aur Jeetne wale team's ke best Player ko (only final appearing teams) )
Best fielder best batsman Best bowler cash प्राइज 151 each
Cash prize of 151 for hitting maximum numbers of sixes in the tournament...Sixer King
Cash price of 151 for hitting maximum number of fours in the tournament... Boundary Badshah
Match 6.30 se 06.45 tak start ho jaye ...
Isse phle ho jaye to aur bhi ...
टूर्नामेंट संबंधी किसी भी जानकारी के लिए वैभव यादव 8187975326 से संपर्क करें।।