? *जेवीपीएल वेटर्न क्रिकेट प्रतियोगिता 2024* ? *संशोधित नियमावली*
???????????????
*प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनाँक - 04/05/2024 प्रस्तावित*
1-- टूर्नामेंट मै 16 टीमों एंट्री दी जाएगी।
2-- सभी मैच 10 ओवर के होंगे, सेमीफाइनल और फाइनल 12-12 ओवर के होंगे ।
3-- 16 टीमों को दो ग्रुप मै बाटा जाएगा जिसमें हर टीम को एक दूसरे से 7 लीग मैच खेलेंगी |
4-- टूर्नामेंट मैं कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसकी जवाबदारी कमेटी की नही होगी।
5-- मैच में प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम 2 ओवर डाल सकता है।
6-- टूर्नामेंट सिक्स एट बॉल से होगा |
7-- प्रति दिन 2मैच एमसीजी ग्राउंड में खिलाये जाएंगे सुबह 2 और शाम को 1 मैच खेले जायेंगे
*8 --मैच सुबह 6:30 बजे से 9:30 तक तक देर से पहुचने वाली टीम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का अधिकार टेक्निकल टीम के पास सुरक्षित रहेगा*
9--1 जनवरी 1985 से पहले जन्मे एक खिलाडी हर टीम से खेल सकता है ।।
10-- मैच प्रारंभ होने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नही की जाएगी
11- मैच प्रारंभ होने के 5 मिनट पहले दोनों टीमों के कप्तान को टेक्निकल टीम को खिलाड़ियों की सूची देना अनिवार्य है।
12- मैच प्रारंभ होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान के द्वारा प्राप्त अंतिम 11 खिलाड़ियों की सूची मैं यदि किसी टीम के खिलाड़ी पर आपत्ति ली जाती हैं तो मंच से उसकी घोषणा टेक्निकल टीम उसकी सूचना देगी।
13- मैच के पूर्व दोनो कप्तान को एक दूसरे टीम के खिलाडीयो की लिस्ट की सूची दिखाई जाएगी अगर कोई आपत्ति होगी किसी खिलाड़ियो को लेकर तो वह उसी वक्त आपत्ति दर्ज कराएंगे मैच प्रारम्भ होने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नही की जाएगी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सिर्फ कप्तान को होगा जो कि टेक्निकल टीम के समक्ष होगी जो वर्तमान में उपस्थित एम्पायर के रूप में रहेंगे ।
14 --आपत्ति दर्ज कराने वाले कप्तान को आपत्ति आवेदन के साथ 2000 ₹ आपत्ति शुल्क देना अनिवार्य होगा जिस राशि मे किसी भी निर्णय के बाद आपत्ति जमा करने वाली टीम का अधिकार नही होगा , आयोजन समिति टेक्निकल टीम 12 घण्टे के भीतर निर्णय लेने में सक्षम होगी ।।
15-- खिलाड़ी को वर्तमान मैं सिवनी जिले का निवासी होना आवश्यक होगा।
16--खिलाड़ी को आवश्यकता पड़ने पर अपने निवास दस्तावेज़ राशनकार्ड , समग्र आई डी ,स्वयम के नाम का बिजली बिल एवं जन्म प्रमाण पत्र में बोर्ड का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।।
17-- सिवनी जिले में नोकरी करने वाला शासकीय या अर्धशासकीय कर्मचारी सिवनी जिले का ही माना जाएगा,मांग की जाने पर उसे सम्बंधित विभाग का वर्तमान वर्ष का आई डी दिखाना अनिवार्य होगा ।
*18-- टूर्नामेंट मै इम्पेक्ट और सब्सिटूट नियम लागू रहेगा ।*
*19--प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लब अपनी एंट्री 25 अप्रैल 2024 तक सुनिश्चित करेंगे जो क्लब रजिस्ट्रेशन फीस आयोजन संयोजक के जमा करेगा उसी की एंट्री सुनिश्चित मानी जाएगी।*
20-- एंट्री लेने वाले क्लब को अपने 16 खिलाडियों की सूची दिनाँक से 28 अप्रैल तक टेक्निकल टीमके समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा (जिसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नही होगा) ऐसा न करने पर टीम की एंट्री एव रजिस्ट्रेशन रद्द मानी जावेगी एवं सम्बंधित क्लब के पास रजिस्ट्रेशन फीस वापस लेने का अधिकार नही रखेगा।।
वही ऐसी स्थिति पर आयोजन समिति अन्य किसी भी टीम को उसके स्थान पर प्रवेश दे सकती है।
21---- *16 टीमो* को 2 पूल (8-8 टीम) में बांटकर लीग पद्धति से मैच खिलाये जाएंगे , जिसमे हर टीम एक - दूसरे से 7-7 मैच खेलेगी। 30 अप्रेल 2024 को पूल निर्धारित कर दिए जाएंगे जिसमे किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया जाएगा।
*22-- इस टूर्नामेंट में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फीस 6000₹_रुपये रखी गई है ।*
*23-- टूर्नामेंट में प्रथम इनामी राशि 31000 रुपये द्वितीय इनामी राशि 15000 रुपये है।।*
*24.टूर्नामेंट मै मेन ऑफ़ दा सीरीज 3000 हजार बेस्ट बेस्टमैन 1500 बेस्ट बॉलर 1500*
25.,3 ओवर के बाद बेटिंग टीम की मर्जी से बाल मे बदलाव कर सकते है
*नोट:-1.जो टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और अंतिम समय में टूर्नामेंट से बाहर होगी उस टीम को JVPL, टूर्नामेंट में भविष्य मैं एंट्री नही दी जाएगी न ही उस टीम के खिलाडी को टूर्नामेंट मै खेलने की अनुमति दी जाएगी*
*2 टूर्नामेंट मै एक क्लब की एक ही टीम को एंट्री दी जाएगी*
*3. जिन 16 टीमों की सहमति पहले मिलेगी उन्ही टीमों को टूर्नामेंट मै खेलने की पहले प्राथमिकता दी जाएगी*
*4. जो भी टीम समय पर नहीं आएगी उसके हर 5 मिनट लेट होने पर 1-1ओवर काट दिया जाएगा*
*5. टीम की एंट्री अरविद राय, मनीष चौरसिया, सुनील सिंह, राजा यादव के नम्बर पर 25 अप्रेल शाम 5 बजे तक करना अनिवार्य है
6.*टूर्नामेंट मै यह नियम शामिल किया जाता है*
3 ओवर के बाद बल्लेबाजी टीम बॉल बदल सकती है??*
?????????
*निवेदक -JVPL परिवार*
*मीडिया पार्टनर*- महाकौशल एक्सप्रेस,दैनिक दल सागर, दैनिक सिवनी न्यूज,पृथ्वी टाइम्स , दिव्य एक्सप्रेस, नई दुनिया, दैनिक पत्रिका,दैनिक गोंड़वाना,नव भारत, देशबंधु, दैनिक यसोनती, दैनिक हिन्द गजट,दैनिक युग श्रेष्ठ,राष्ट चंडीका
?????????????
नियमावली मैं बदलाव भी किया जा सकता है।
बारिश होने पर मैच की तिथि बाद बता दी जाएगी।