टूर्नामेंट नियम
Youtube , Facebook & Instagram पर फॉलो करने के लिए ISPL Tournament के नाम से सर्च करें.....मैच संबंधित सभी फ़ोटो और मैच टेलीकास्ट वीडियो इसी में डाले जाएँगे
नोट :- ISPL टूर्नामेंट हम कोरबा के खिलाड़ियों को अच्छा मैच एक्सपीरियंस देने के लिए करवाते है इसलिए इसमें केवल वही खिलाड़ी खेल पाएँगे जो कोरबा जिले के हो या कोरबा में रह कर नौकरी करते हो......केवल खेलने के नाम पर यदि कोई टीम बाहर से प्लेयर बुलाती है या झूठ बोल कर ऐसे खिलाड़ियों को खिलाती है तो जानकारी मिलते ही उस टीम को तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा.....यह टूर्नामेंट केवल और केवल हमारे कोरबा के खिलाड़ियों के लिए है
1.टूर्नामेंट में केवल पहले आने वाली 32 टीमो को ही प्रवेश दिया जाएगा
2.सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे और टेट्रॉन बॉल से खेले जाएंगे
3.जर्क बॉल पूर्णतः प्रतिबंधित होगी 3rd अंपायर रीप्ले में बॉलर की कोहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ी दिखाई देने पर उसे जर्क बॉल माना जाएगा....पहली जर्क बॉल को डेड बॉल दिया जाएगा दूसरी बार जर्क बॉल को नो बॉल दिया जाएगा एवं तीसरी बार जर्क बॉल फेकने पर बॉलर की प्रतिबंधित किया जाएगा
4.मैदान में किसी भी प्रकार से अपशब्द का प्रयोग करने पर उस टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगाई जाएगी
5.टूर्नामेंट प्रारंभ होने के पहले ही सभी टीमो के मैचों का फ़िक्सर दे दिया जाएगा और उसके बाद उसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नही किया जाएगा
6.टीमो को मैच के निर्धारित समय मे आना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रत्येक 10 मिनट की देरी करने पर 1 ओवर 1 फील्डर सर्कल के अंदर रखना होगा
7.टूर्नामेंट की टीमो को पर्ची निकाल कर 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम के साथ 1-1 लीग मैच खेलना होगा , लीग मैचों के बाद जो भी 2 टीमें पॉइन्ट और रन रेट के आधार पर अपने ग्रुप में टॉप में रहेगी वो प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी
8.प्रत्येक टीम को अपने पहले मैच के दिन ही 15 खिलाड़ियों का नाम देना अनिवार्य होगा , उसके बाद वही 15 खिलाड़ी ही पूरे टूर्नामेंट में खेल पाएंगे नया कोई भी खिलाड़ी बीच मे बदला नही जा सकेगा
9.सभी खिलाड़ियों को खेलने वाली ड्रेस (टी शर्ट , लोवर , जूता) में ही आना अनिवार्य होगा....किसी भी खिलाड़ी को किसी भी परिस्थिति में शर्ट पैंट चप्पल चड्डा केप्री में खेलने की अनुमति नही दी जाएगी
10.LBW को छोड़ कर सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियम लागू रहेंगे
11.प्लास्टिक का बैट टूर्नामेंट में प्रतिबंधित रहेगा