ब्यावर जिलास्तरीय रेगर समाज क्रिकेट प्रतियोगिता
अम्बेडकर जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर
स्थान - चौहान क्रिकेट स्टेडियम, मसूदा रोड, ब्यावर
आयोजक : पार्षद कुलदीप बोहरा
प्रायोजकः- गणपत चौधरी (रामपुरा) कृष्णा इलेक्ट्रिकल इंदौर
सह प्रायोजक:-धनराज मोटर्स जॉन डीयर ट्रैक्टर शोरूम मसूदा रोड ब्यावर
सहयोग कर्ता :- रोहित भट्ट किरण लाइटिंग और शाही डीजे, मनीष फुलवारी
कामन्टैटर :- अनिल तुनगरिया, धर्मेश तुनगरिया, अरविन्द फुलवारी
खेल मंत्री व्यवस्थापक :- अरविन्द फुलवारी, प्रशान्त फुलवारी, रोहित चौहान उर्फ जोंटी
समिति सयोजकू :- अमरचंद मेघवाल, साबूदीन काठात, मुकेश बोहरा, भगत सिंह रावत,
अनिल चौधरी, लाल सिंह, संजय बाकोलिया, मनीष फुलवारी, विशाल चौहान, सुनील उस्ताद, शिव जी बाकोलिया , चेतन बाकोलिया
पवन उज्जीरपुरिया, विजय बाकोलिया, सोनू चौहान, राजेन्द्र मास्टर, आदित्य वर्मा, कमल जी उज्जीरपुरिया
क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 11 अप्रैल 2024 को दिन गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है।
फाइनल 14 अप्रैल को 3 बजे खेला जायेगा
क्रिकेट मैचों का प्रसारण ब्यावर स्पोर्ट्स यूट्यूब ओर फेसबुक पर लाइव किया जायेगी
BEAWAR SPORTS
टीम एंट्री फीस 1100/-
विजेता 11000/- ट्रॉफी
उपविजेता 5100/- ट्रॉफी
मैन ऑफ दी सीरीज ट्रॉफी 1100/- ट्रॉफी
बेस्ट बेस्ट मैन ट्रॉफी
बेस्ट बोलर ट्रॉफी
फाइनल में मैन ऑफ दी मैच को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा
नियम व शर्तें
टूर्नामेंट जिलास्तरीय है ब्यावर जिले के रेगर समाज के खिलाड़ी ही खेल सकते है
विवाद की स्थिति में आयोजन समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।
सभी टीमों को मैच से 30 मिनट पहले पहुँचना अनिवार्य होगा।
सभी टीमों का मैच का ड्रॉ फेसबुक पर लाइवडाला जायेगा।
LBW को छोड़कर के सभी नियम लागु होंगे ।
प्रत्येक एक टीम में 9-9 खिलाड़ी ओर प्रत्येक मैच 9-9 ओवर के होंगे
अम्पायर का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
सभी रेगर समाज के खिलाड़ी लोवर, टीशर्ट ओर जूतों में ही ग्राउंड में खेलेंगे
सभी मैच NIVIA टेनिस बॉल से होंगे प्रतियोगता में रेगर समाज की कुल 16 टीमें भाग लेगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9680868877, 9829422841