*प्रतियोगिता के नियम*
प्रतियोगिता को चलाने वाले सदस्य :- राहुल कुमार , ललित माथुर , सोनू झा , विक्की भाई
सभी सदस्य अपनी - अपनी ज़िम्मेदारी सही से उठाये । जिसको जो भी कार्य दिया जाएगा वो उसी की ज़िम्मेदारी होगी ।
1 ) प्रत्येक टीम मे 13 खिलाड़ी होंगे और हर टीम का कप्तान अपनी फ़्लाइंग XI मैच शुरू होने से पहले बता देगा ।
2) मैच समय पर शुरू किया जाएगा। जो भी समय सारणी ( Schedule) मे होगा प्रत्येक टीम मैच शुरू होने से 15 मिनट पहले ही मैदान मे आ जाएगी, जिस टीम के जितने भी खिलाडी होंगे उतने ही खिलाड़ी से मैच को शुरू किया जाएगा। यदि कोई खिलाड़ी मैच शुरू होने के 4 ओवर तक आ जाता है तो वो खेलेगा अन्यथ वह खिलाड़ी दिन नही खेलेगा।
3) हर मैच मे 5 मिनट का Time-Out दिया जाएगा , जो की 6 ओवर होने के बाद सभी टीमों को लेना अनिवार्य है।
4) Umpire का फैसला अन्तिम फैसला होगा उसे सिर्फ टीम का कप्तान ही चुनौती दे सकता है । कोई अन्य खिलाड़ी Umpire से लड़ाई - झगड़ा नहीं करेगा। खिलाड़ी अपने कप्तान से बात कर सकते है।
5) सभी कप्तान को सूचित किया जाता है कि सभी टीम अपना अपना बैट लेकर आये। कोई भी टीम किसी दूसरे का बैट इस्तेमाल नही करेगा।