test
player picture
NPL 10 NiwarPremierLeague
Katni42277 Views
06-04-2024 to 09-06-2024
  • 62Total Matches
  • 16Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

NPL 10 NiwarPremierLeague

DATES

06-Apr-24 to 09-Jun-24

LOCATIONS

Katni - Burn Colony Cricket Ground, (Station Road) Niwar

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

  • Winner Prize: 20000
  • Runner Prize: 10000
-----:-----
  • Man_of_The Series: (Home Category) New Bat Trofy Special Prize (By MMSports)
  • Man_of The Series: (Overseas Category 1100 Trofy) (By MM Sports)
  • Best Bowler: New Shoes ? Purple Cap
  • Best Batsman: Special Prize
  • Man of The Match in Final: Special Prize 
-----:-----
  • Highest Dismissals: Trofy Special Prize
  • Highest Sixes: Trofy Special Prize
  • Highest Fours: Trofy Special Prize
  • Economical Bowler of The Season (Minimum 50% League Matches Played)
  • Emerging Player of the Tournament: Trofy Special Prize
  • NPL Super Catch: Trofy Special Prize
  • NPL Longest Six: Trofy Special Prize
  • NPL Superstriker of The Tournament: Trofy Special Prize
  • NPL Stylish Player: Trofy Special Prize
------:------
आवश्यक निर्देश
  • मैच टाइम सुबह 5.50 (1st Bowl फिकने का साधारण समय 6.05 से 6.10)
  • सुबह 6.10 होने तक यदि Bowl नहीं फेकी जाती है, या फिर बल्लेबाजी टीम के बैट्समेन द्वारा देरी की जाती है तो जिस टीम की गलती से देरी होती है उसका 1 ओवर 6.11 पर काट लिया जाएगा। 
  • 6.11 पर एक ओवर कटने के बाद हर 10 मिनट की देरी पर एक ओवर कटेगा।
  • ओवर कटने पर Objection करने और बहस करने पर टीम पर 200 जुर्माना अगले मैच तक देना होगा।
  • 3 ओवर के बाद आने वाले प्लेयर को Playing में जगह नहीं मिल सकेगी, सिर्फ फील्डिंग कर सकेंगे।
  • गाली, स्टम्प-बैट में लात मारना एवं फेंकना, प्लेयर्स या दर्शक से एवं ग्राउंड के अंदर किसी से भी अभद्र व्यवहार करने पर 200 जुर्माना एवं एक मैच बैन।
  • अंपायर से बहस निर्णय के विरुद्ध अत्यधिक आपत्ति एवं गाली देने पर 200 जुर्माना एवं एक मैच बैन।
  • सभी टीमों को 2 पंचायत को मिलाकर एक टीम बनाने की सुविधा है।
  • ओवरसीज Category से अधिकतम 5 प्लेयर्स (2 शहरी,3 ग्रामीण या सभी 5 ग्रामीण) Allow हैं।
  • मैच को बीच में छोड़ कर भागने, बिना मैच पूरा किये ग्राउंड छोड़ने पर तत्काल NPL 9 से अलग एवं एक सीजन में टीम और प्लेयर्स को भाग लेने पर बैन।
  • Overseas Players को Qualifier Round में खेलने के लिए लीग Round में 80% मैच खेलने अनिवार्य हैं।
  • लोकल प्लेयर्स को Qualifier Round में खेलने के लिए लीग Round में कम से कम 2 मैच खेलने अनिवार्य हैं।
  • अपने Management Day में देरी से आने पर टीम को 200 जुर्माना और इनिंग के बाद या मैच में नहीं आने पर 500 Rs जुर्माना।
  • टीम स्क्वाड अधिकतम 18 प्लेयर्स ऑनर को मिलाकर रखना है, Due Date (5 अप्रैल) के बाद प्लेयर्स लिस्ट में Add Replace Edit Update जैसे ऑप्शन पूर्णतः बंद रहेंगे।
  • Impact Players रूल लागू है, जिसमें 1st Inning तक ही Player Replace करने की इजाजत होगी दूसरी इनिंग स्टार्ट होने के बाद Player Replace नहीं किए जा सकेंगे। अधिकतम 5 प्लेयर्स के नाम मैच स्टार्ट होते समय बताने होंगे।
  • इंपैक्ट प्लेयर में दिए गए नाम के किसी भी एक प्लेयर को 1st Inning की समाप्ति तक Replace किया जा सकता है। 
  • इंपैक्ट प्लेयर के लिए 3 ओवर के अंदर आने वाला नियम Applicable नहीं है लेकिन 1st inning की अंतिम गेंद फेंकी जाने तक ग्राउंड पर आना अनिवार्य होगा।
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938