Inter KVs Staff Cricket Tournament Dehradun 2024
सभी कर्मचारियों की इच्छाओ को ध्यान में रखते हुए इंटर केवीएस स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट देहरादून का अयोजन अप्रैल के प्रथम एवं द्वितीये सप्ताह मुख्य प्रस्तावित है। डी. एम. लखेड़ा जी से बात करने के के बाद निम्नलिखित रूप लेख रूपरेखा तय की गई है-
इस टूर्नामेंट में निम्नलिखित 8 टीमें भाग लेंगी -
KV BIRPUR
KV FRI PANTHERS
KV IMA
KV ITBP LEGENDS
KV Olf GIANTS
KV ONGC SUPER XI
KV UPPER CAMP
टीमों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से दो ग्रुपों में बांटा गया हैl
Group A -
1. KV ONGC SUPER XI
2. KV ITBP LEGENDS
3. KV BIRPUR
4. KV IMA
Group B-
1. KV FRI PANTHERS
2. KV UPPER CAMP
3. KV Olf GIANTS
4. KV IIP LEGENDS
प्रत्येक ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगे l मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे l प्रत्येक ग्रुप की बेस्ट दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी l
सेमीफाइनल - 1st- Group A topper Vs Group B 2nd Place
2nd - Group B topper Vs Group A 2nd Place
सेमी फाइनल जीतने वाले टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा l
इस टूर्नामेंट में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग ऑफिस स्टाफ को ही प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा l
यह टूर्नामेंट 15 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा l
एक टीम से अधिकतम 3 ओवर ही एक गेंदबाज द्वारा किये जायेंगे l
स्कोरिंग ऑनलाइन (CricHeroes App) और ऑफलाइन मोड में की जाएगी।
LBW के अलावा बाकी सभी रूल्स लागू होंगे l
रनर का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा l
IPL की भांति इंपैक्ट सब प्लेयर का भी उसे किया जा सकेगा क्योंकि यह टूर्नामेंट अपने स्टाफ के अधिक से अधिक लोगों के प्रतिभाग को प्रोत्साहित करता है l
प्रत्येक टीम दूसरे मैचों में अंपायरिंग के लिए अपने दो प्लेयर्स का नाम ऑर्गेनाइजिंग कमिटी को देगी जो दूसरे ग्रुप के मैचों में अंपायरिंग करेंगे l
प्रत्येक मैदान पर एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे l पहला मैच सुबह 7:30 से खेला जाएगा तथा दूसरा शाम को 3:30 बजे से खेला जाएगा l
यह क्रिकेट टूर्नामेंट निम्नलिखित मैदाने पर आयोजित किया जाएगा -
1. Kendriya Vidyalaya FRI Ground
2. Kendriya Vidyalaya Birpur Ground
सारे लीग मैच आगामी रविवार 7 अप्रैल, 13 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे l
अंपायर द्वारा दिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा l प्रतियोगिता के दौरान किसी भी स्थिति के लिये आयोजक मण्डल का निर्णय सर्वमान्य होगा l
टीम की लिस्ट ताई फॉर्मेट में ही ग्रुप में शेर की जाएगी l
प्रतीक मैच में नई गेंद का प्रयोग किया जाएगा l
इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 2100 रुपए का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है l प्रत्येक टीम के कप्तान या मैनेजर इस प्रवेश शुल्क को प्रवीण सर, केवी बीरपुर के खाते में जमा करेंगे l प्रवीण सर द्वारा अपना गूगल पे का कांटेक्ट नंबर या कर कोड ग्रुप में जल्द ही शेयर किया जाएगा l
सभी टीमें अपनी टीम के लिए यूनिफॉर्म/ जर्सी बनवाएंगे l अगर किसी कारणवश यूनिफॉर्म/ जर्सी नहीं बन पाती है तो सफेद शर्ट में ही ग्राउंड पर उतरेंगे l