टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (दुसखेड़ा से खंडवा तक के सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए) दिनांक 28/3/2024 से 31/03/2024 तक स्थान - नेहरू स्टेडियम, बुरहानपुर ग्राउंड
रेल साथियो NRMU BAU ट्राफी दुसखेड़ा से खंडवा तक के सभी विभागों के कर्मचारियो के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है -
नियम शर्तें इंट्री फीस -2100 /- रहेगी ।
सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे। (सभी टीमों को किट में आना अनिवार्य है)
सभी मैच खन्ना टेनिस बॉल से खेले जाएंगे ।
पाँच गेंदबाज 8 ओवर बॉलिंग करेंगे, तीन गेंदबाज 2-2 ओवर 2 गेंदबाज 1-1 ओवर
गेंदबाजी करेंगे ।
सभी मैच आईसीसी नियमो से खेले जाएंगे, (LBW को छोड़कर) ।
सभी मैच समय के अनुसार होंगे, सभी टीमें समय से 30 मिनिट पहले ग्राउंड पर आना हाँगा ।
केवल रेल कर्मचारी दुसखेड़ा से खंडवा तक के सभी विभागो के लिए प्रतियोगिता आयोजित है।
21/03/2024 तक "इंट्री फीस जमा करना होगा। 21/03/24 के बाद किसी भी टीम को इंट्री नही दी जाएगी ।
सेमी फ़ाइनल व फ़ाइनल मैच 10-10 ओवर के होंगे।
सभी मैच के "मेन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिये जाएंगे ।
प्रतियोगिता मे मेन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमेन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट केचर, ।
प्रथम पुरस्कार 11,000/ - (फाइनल), दूसरा पुरस्कार 5100/- अंपायर का निर्णय सर्वमान्य व अंतिम रहेगा ।
• वाद विवाद पर समिति के पास अंतिम निर्णय का अधिकार सुरक्षित रहेगा ।
. संपर्क रवि पटोले-7999965703, राजेश धुर्व-7509281728, हर्षल चौधरी-8657457576