NAME
JB-JR Triangular Series
DATES
22-Mar-24 to 24-Mar-24
LOCATIONS
Dehradun - DOON STRIKERS CRICKET CLUB SOCIETY
BALL TYPE
LEATHER
1. प्रतियोगिता का नाम *"JB- JR Series"* रखा जायेगा।
2. इस प्रतियोगिता में 3 टीमें प्रतिभाग करेगी ।
3. अगर 3 टीमें पूरी नही हो पाई तो उसी स्थिति में बाहर के अन्य खिलाड़ियों ( जो की सरकारी विभाग में कार्यरत हो ) को अनुमति दी जायेगी, लेकिन वो खिलाड़ी Pro Player / एकेडमी/ इंटर डिस्ट्रिक्ट / कोच आदि न हो ।
4. प्रतियोगिता league format पर खेली जाएगी ( दो मैच हर टीम को). फाइनल के लिए जो 2 टीम टॉप पर होगी उनके बीच होगा।
5. प्रत्येक मैच 25 ओवर का होगा , और BCCI के नियम के अंतर्गत खेले जाएंगे।
6. सुपर सब / इंपैक्ट प्लेयर का प्रावधान भी रहेगा ।
7. प्रत्येक टीम को कम से कम Rs 18000 शुल्क जमा करवाना पड़ेगा ( प्रति खिलाड़ी ₹1500/_)
8. फाइनल विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी दी जाएगी, साथ ही तीनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल ? भी दिए जायेंगे ।
9. इसके साथ ही , हर मैच में man of the match का पुरुस्कार दिया जाएगा
10. बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर का पुरुस्कार भी दिया जाएगा।
11. अंपायर का निर्णय सर्वमान्य और अंतिम होगा ।
12. मैच White Ball और color dress में खेले जाएंगे।
13. सभी टीम अपनी व्यक्तिगत किट की व्यवस्था करेंगी । सभी बैट्समैन रंगीन बैटिंग पैड्स पहनकर ही खेलें।
14. हर टीम से अधिकतम 12 खिलाड़ी बैटिंग कर सकते है, लेकिन फील्डिंग 11 खिलाड़ी ही करेंगे। इसी के साथ सुपर सब और इंपैक्ट प्लेयर दोनो का प्रावधान भी रखा गया है।
15. किसी भी मेडिकल दुर्घटना या चोट ( इंजरी) के लिए आयोजक जिम्मेदार नहीं होगा। सभी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा का खुद ख्याल रखेंगे ।