मुख्य नियम:-
1.प्रत्येक लीग मैच 7- 7 ओवर का होगा।
2. फाइनल मैच 10 ओवर का होगा ।
3.प्रत्येक वाइड बॉल पर एक अतिरिक्त रन मिलेगा ।
4. नोबेल पर फ्री हिट बॉल मिलेगी ।
5. लीग मैच में एक बॉलर अधिकतम दो ओवर कर सकता है ।
6. फाइनल मैच में दो बॉलर अधिकतम तीन-तीन ओवर कर सकता है ।
7. किसी भी वाद-विवाद पर अंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय होगा ।
Note:- विजेता (ट्रॉफी राशि), मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बेस्टमैन,बेस्ट बॉलर और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच आदि अवॉर्ड दिए जायेंगे।