विजेता 5000 कप
उप विजेत 2000 कप
MPL सीजन 2 नियम
1 टूर्नामेंट के सभी मैचों से 5 मार्च 2024 से खेले जाएंगे।
2 प्रत्येक मैच में एक ही बॉल यूज़ की जाएगी
3 अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने या गाली गलौज करने पर उस प्लेयर को पेनाल्टी के तौर पर ₹200 देना होगा और एक मैच का बैन होगा
4 सभी प्लेयर्स जोकि टूर्नामेंट में खेलेंगे वह सभी लोग टीशर्ट एंड सूज पहनकर आवे।
5 सभी टीमें टाइम का विशेष ध्यान रखें पहला मैच 6:30am बजे स्टार्ट हो जाएगा।
6 6:30am के बाद जो भी टीम आएगी उसका हर 5 मिनट में 1 ओवर काटा जाएगा
7 जो भी प्लेयर 6:45am के बाद आएगा वह प्लेयर केवल फील्डिंग ही कर पाएगा अगर वह फील्डिंग टीम फील्डिंग कर रही है तो केवल फिल्डर ही बन जाएगा बैटिंग करने की जरूरत नहीं है उस प्लेयर को
8 एंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा कृपया करके अंपायर से बहस ना करें।
9 प्रत्येक मैच 10ओवर के खेले जायेंगे।