Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
NGAPL SEASON 9 (2024)
DATES
25-Mar-24 to 29-Mar-24
LOCATIONS
Barmer - Amaliyala
Other Details
1. नव गांव आंजणा समाज प्रिमियर लीग का यह 9वां संस्करण है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य, समाज में युवाओं में आपसी सामंजस्य और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
2. एंपायर का निर्णय अंतिम होगा।
3. प्रतियोगिता पूर्णता निष्पक्ष, अनुशासनात्मक एवम् इमानदारी से खेली जाएगी।
4. सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होने अनिवार्य हैं बाहर के खिलाड़ी को नहीं खिलाया जाएगा
5. लीग मैच 10-10 ओवर व सेमी फाइनल और फाइनल 12-12 ओवर खेला जाएगा।
6. क्रिकेट के सभी नियम लागू होंगे (LBW को छोड़कर)
7. एक गेंदबाज 3 ओवर कर सकता है
8. दोनो पारियों में नई गेंद दी जाएगी।
9. पावर प्ले 3 ओवर का होगा।
10. सभी टीमों को समय से आना अनिवार्य है।ओर समये पर नही आने पर विरोधी टिम को बाई दी जा सकती हे
11. सभी इच्छुक टीमें अपनी टीम की एंट्री फीस 23 मार्च तक जमा करवाएं।
12. ओवेर थ्रो के रन हे
13. व्हाइड ओर नो बोल के रन माने जाएँगे
14. प्रत्येक पारी मे एमपायेर कमिटी तये करेगी
15. अगर किसी गाँव की टिम के पास पुरे खिलाड़ी नही हे तो वो आमलियाला कमिटी मेंबेर से बात कर सकते हे अगर पोस्सिबल होगा तो आपको खिलाड़ी दे सकते हे
16. इस टूर्नामेंट में 9 पटी के बाहर का खिलाड़ी अलाउ नही हे
17. निव्या बोल से सभी सभी मेच खेले जाएँगे
18. इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच लाइव करवाया जाएगा ( cricheroes पे )