सभी टीम के स्पॉन्सर R.P.L. के नियम को देख ले और इस पर अमल करे
१.जिस टीम का पहला मैच है वो दोनों टीम 7.30 बजे ग्राउंड में पहोच जाये मैच 8.00 पर चालू हो जाएँगे लेट आने वाली टीम के ओवर काट दिये जाएँगे
२.रात को मैच देरी से समाप्त होने के कारण कोई भी प्लेयर अकेले ग्राउंड ना छोड़े २-३ के ग्रुप में ग्राउंड छोड़े
३.अगर कोई भी टीम का प्लेयर नशा कर के ग्राउंड में आता है तो उसकी जवाबदारी उस टीम के कप्तान अथवा स्पॉन्सर की रहेगी
४.अंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा
५.जो कोई खिलाड़ी ग्राउंड पर शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे उसी वक़्त निष्काशित कर दिया जाएगा
??????????????????????
R.P.L. SPONSORE=गोपाल सिंह राठौड़
एव भवरसिंह राठौड़??????