1:- Lbw के अलावा सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम लागू होगें
2:-एक टीम में एक ही ग्राम पंचायत के खिलाड़ी खेल सकते हैं
3:-इन्ट्री फीस 1100 रुपये रहेगी
4:- प्रत्येक टीम निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचे
5:-हर मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा
6:-:-बेस्ट खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
7:-एक ग्राम पंचायत की एक ही टीम होगी
8:-प्रत्येक टीम अपने खिलाड़ीयों का बायोडाटा व आईडी प्रूफ मैच के दौरान साथ रखे
9:-रजिस्ट्रेशन करवाते समय अपने 15 सदस्य टीम के नाम व्याटसप कर दे
10:-रजिस्ट्रेशन टाइम 26-12-2019 दिन के 12 बजे रहेगा
11:-लीग के सभी मैच का ड्रा कि लोटरी 26-12-2019 को शाम को 5 बजे विशिष्ट अतिथि के द्वारा निकाली जाएगी
12:-अम्पायर का निर्णय अन्तिम निर्णय होगा
13लीग मैच 10 ओवर, सेमीफाइनल मैच 12 ओवर, फाइनल 15 ओवर होगा
14- सभी मैच तथा ड्रा का लाइव स्कोरिंग criheross पर और सीधा प्रसारण aashish lastest live यु ट्यूब चैनल पर होगा