GBPL -24 गजरा बहरा ?
क्रिकेट T10टूर्नामेंट ||
रजिस्ट्रेशन दिनांक :- 05/02/2024 से 15/02/2024 तक
शुभारंभ दिनांक:- 22/02/2024
आप समस्त कप्तान टीम मालिक को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा कि अब अपने गजरा बहरा ग्राम में जून से शुरु होने जा रहा है क्रिकेट का महाकुम्भ जिसमें आप समस्त टीम कप्तान सादर आमंत्रित है *GBPL-24*
इस टूर्नामेंट में मात्र *16* टीमें सम्मिलित करने का प्रावधान है और ये आयोजन पूरी तरह से ग्रामीण है जिसमें सम्मिलित टीमें केवल अपने ग्राम पंचायत के खिलाड़ी को ही खिला सकती है
सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड साथ लाए ।
*इस आयोजन से जुड़ा हुआ नियम निम्नानुसार है -*
*एन्ट्री फीस - 1100/-
*रजिस्ट्रेशन शुल्क- 500/-
*विजेता- 10000/- व ट्रॉफी एवं उप विजेता- 5000/-व ट्रॉफी*
*प्रत्येक मैच मैन ऑफ़ द मैच में आकर्षित पुरस्कार*
*सभी मुक़ाबला 10 ओवर का खेला जाएगा।*
(1) *सारे मैच गुरु टेनिस लाल बॉल से खेले जायेंगे।*
(2) *अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।*
(3) *ICC के सभी नियमो का पालन किया जाएगा LBW छोड़कर।*
(4) *1 ओवर में 2 बाउंसर लागू है.*
(5) *कमेटी की ओर से बल्लेबाज और गेंदबाज तथा क्षेत्ररक्षकों के लिए रोमांचक ऑफर रहेगा*
(7) *सभी टीमों को आयोजन की गरिमा का ख्याल रखना अनिवार्य होगा ऐसा ना करने वाली टीम खुद जिम्मेदार होंगी.*
(8) *सभी टीमों को मैदान में निर्धारित समय से उपस्थित रहना होगा. ऐसा ना करने वाली टीम खुद जिम्मेदार होंगी.*
*आयोजक,*
दीपक शुक्ला ,आशु गुप्ता , उमेश गुप्ता
*व्यवस्थापक*
GBPL-24 आयोजन गजरा बहरा सिंगरौली (म. प्र)
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें
फोन पे- 8319248756,8889870484
रजिस्ट्रेशन सुरु हो चुका उक्त नंबरों पर टीम कप्तान सम्पर्क कर सकते है.
*धन्यवाद!*?❤️?
GBPL-24*
*आयोजन समिति गजरा बहरा ,सिंगरौली( म.प्र )*