??KPL सीजन 3??
हर वर्ष के भांति इस नए वर्ष के उपलक्ष्य में खडौ़रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 फरवरी से किया जा रहा है । जिसमें जो टीम भाग लेना चाहती हैं 6 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन के साथ अपना नाम दर्ज करा सकती हैं ।
इस टूर्नामेंट की शर्तें निम्न है।
(1) अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
(2) आईसीसी के सभी नियम लागू होंगे केवल LBW को छोड़कर ।
(3)प्रत्येक मैच 12 - 12 ओवर के होंगे सेमीफाइनल - 15 एवं फाइनल - 20 ओवर का होगा
(4)1 दिन में एक मैच खेले जाएंगे ।
(5)प्रत्येक मैच का लंच एवं मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा ।
(6) किसी भी प्रकार की विवादित टीम को बाहर कर दिया जाएगा ।