ORDNANCE FACTORY KANPUR SPORT CLUB
INTER SECTION TENNIS BALL SUNDAY CRICKET TOURNAMENT 2024
LEAGUE MATCHES RULES
नियमावली :
1. यह मैच 20 ओवरों का खेला जायेगा ।
2. इस मैच की इंट्री फीस 3500/- मात्र प्रत्येक टीम होगी।
3. इस मैच में अम्पायर और समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।
4. इस मैच में सारे इंटर नेशनल क्रिकेट नियम (LBW, छोड़कर) माने जायेगें जिसमें शुरु के 4 ओवर पावर प्ले का होगा।
5. इस मैच में 1 बॉलर 4 ओवर डालेगा।
6. इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम भी रहेगा जिसमें कैपटल को 4 सब्सीट्यूट के नाम अलग से देने होंगे।
7. समय पर न आने वाली टीम के ओवर काट दिया जायेगा जिसमे 5 मिनट लेट आने पर 1, ओवर काटा जायेगा ।
8. हर अनुभाग से 15 सदस्य टीम स्वीकार की जायेगी।
9. हर मैच टेनिस बॉल से खेला जायेगा ।
10. एक दिन में 2 से 3 मैचों का आयोजन कराया जायेगा।
11. मैच में किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का फैसला ही मान्य होगा ।
12. एक टीम से खेला हुआ खिलाडी दुसरी किसी टीम से मैच नहीं खेलेगा ।
13. जिस भी अनुभाग को 1 से ज्यादा टीम इस प्रतियोगता में सम्मलित करनी हो
तो उसे समिति की अनुमती लेना अनिवार्य होगा।
14. हर अनुभाग की टीम को प्रतियोगयता में अपने अपने बैट और किट का इस्तेमाल करना होगा।