test
player picture
AMETHI TEACHER PREMIER LEAGUE -SEASON -2
Amethi22854 Views
09-03-2024 to 05-05-2024
  • 21Total Matches
  • 12Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

AMETHI TEACHER PREMIER LEAGUE -SEASON -2

DATES

09-Mar-24 to 05-May-24

LOCATIONS

Amethi - Dr BRA Stadium Amethi

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

Tournament Rules  -
    Total Number of Team - 12
    Entry Fees= 8500 Rs.

मैच शुरूवात - 10 March 2024
मैच समापन -   05 मई 2024 

Ground - Dr. BRA stadium Amethi.

Schedule - लीग मैच (Super 12)

सेमीफाइनल मैच - 07 अप्रैल 2024

 फाइनल मैच - 05 मई 2024 

कमेटी - Pramod Tiwari ,Prashant Vikram Singh, Akash Srivastav ,Ashutosh Mishra ,Yogendra Singh,Shailesh Shukla, 
Mohd. Rauf, Awdesh Singh.
Scorer-  Abhishek Chaudhary.

Tournament stages- 
1) Super league (Group of 12) - एक ग्रुप रहेगा (Group A) और उस ग्रुप मे सारी टीमें रहेगी, प्रत्येक टीम 3 मैच खेलेगी।। (auto schedule will be created by App) प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा, जिसमें Starting के 2 ओवर Power play के रहेंगे, जिसमें केवल 2 खिलाड़ी ही 30 गज के बाहर रहेंगे। 1 ओवर  Batting power play का होगा जिसे batting Team द्वारा 3 से 7 ओवर के बीच लिया जा सकता है, अगर 7 ओवर तक नहीं लिया जाता है, तो 8 वे ओवर मे auto power play लग जाएगा (इस power play मे 3 खिलाड़ी ही 30 गज के बाहर रह सकते हैं) शेष ओवर मे (Non Power play Overs) मे अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं। 


2)NRR(NET RUN RATE) - सुपर लीग मैच खत्म होने के बाद टीमों के मैच प्रदर्शन के आधार पर NRR app द्वारा ऑटो calculate किया जाएगा और ग्रुप की टॉप 4 टीम सेमीफाइनल के लिए Qualify करेगी।। 

3)Semifinal- सेमीफाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएगा
 ( 2 bowler =3 over,, 3 bowler = 2 Over) 
(Powerplay = 3 ओवर (Over 1 to 3 जिसमें केवल 2 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकता है ) 1 Over Batting Powerplay (जो 9 ओवर तक लिया जा सकता है, अगर नहीं लिया गया तो 10th ओवर मे ऑटो apply हो जाएगा, इसमे केवल 3 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं ) शेष ओवर मे (Non Power play Overs) मे अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं। 

(Semi final 1 -GROUP A1 (Bhetua Champions) VS GROUP A3-(Singhpur Tigers) -07 अप्रैल 2024

(Semi final 2 - GROUP A2 (Gauriganj Stars VS GROUP A4(Jamon Super Kings)- 07 अप्रैल 2024) 

4) Final:- (Jamo Super Kings Vs Bhetua Champions )दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगी।। 

(Final - 05 मई 2024)

  फाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएगा 
(2 Bowler 3 ओवर गेंदबाजी कर सकेगा) 
(Powerplay 3 ओवर का रहेगा - Over 1 to 3(2 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं) 1 ओवर batting Powerplay (09 ओवर तक कभी भी लिया सकता है, अगर नहीं लिया जाता है, तो 10 वे ओवर मे ऑटो apply हो जाएगा) 
शेष ओवर मे (Non Power play Overs) मे अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं। 

Important - 
1)Wide ball =1 Run
2) No ball =1 Run (Next Ball Free hit) 
3)लेग बाई और बाई रन भी लिये जा सकेंगे। 
4) LBW नहीं होगा। 
5) बोनस पॉइंट - Not available 
6)टीम को 11 प्लेयर के नाम मैच सुरू होने के पहले कमेटी को देना होगा। 
7)सभी टीमें समय और schedule का विशेष ध्यान रखे, समय से ना आने पर विपक्षी टीम को वॉक ओवर दे दिया जाएगा। 
8)कप्तान विशेष ध्यान रखे कि कोई भी प्लेयर यदि उस ब्लॉक का अध्यापक नहीं है और टीम द्वारा दी गयी लिस्ट मे शामिल नहीं है और खेलता है, तो टीम का Registration रद्द कर दिया जाएगा।। 
9)कमेटी stump, लंच, Umpire, Scorer, Ground और बॉल उपलब्ध कराएगा। 
10)प्रत्येक पारी की शुरुआत नयी गेंद से की जाएगी। 
11)विशेष परिस्थितियों मे कमेटी schedule में बदलाव कर सकती है। 
12)Umpire का decision  अंतिम और सर्वमान्य रहेगा। 
13)किसी टीम के किसी खिलाड़ी को किसी बात पर आपत्ति होती है तो वो अपने कप्तान से कह सकता हूं, कमेटी के समक्ष कप्तान उस बात को रखेगा, कोई भी खिलाड़ी खुद से कमेटी के पास डिस्कस करने नहीं आयेगा।। किसी भी प्रकार की अभद्रता करने पर टीम को बैन किया जा सकता है। (3 साल तक के लिए) 

                      धन्यवाद 
     अमेठी टीचर प्रीमियर लीग कमेटी 
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938