*गोविन्द माधव जयते*
- राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता -
श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति और श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आप सभी संरक्षकगण एवं कार्यकारिणी के सहयोग से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोटा में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से हमारे समाज बंधुओं की क्रिकेट टीमें कोटा पधार रही हैं। यह सभी समाजबंधु हमारे मेहमान के रूप में तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा में ही रहेंगे।
कार्यक्रम इस प्रकार है -
*कार्यक्रम- राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता*
*दिनाँक - 02 फरवरी, शुक्रवार से 04 फरवरी , रविवार 2024*
*समय- प्रातः 7:30 से प्रारम्भ*
*स्थान- आर.ए. सी. ग्राउंड, शिवपुरा, रावतभाटा रोड़, कोटा*
आप सभी का इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्वागत है और हमारा आग्रह है कि आप कुछ समय निकालकर मैच देखने जरूर पधारो ।
हमे हमारी 6 टीम मिल चुकी है
1. Audichya Kings Kota
2. USA (Udaipur Sahastra Audichya ) Brother’s
3. Mewar Tigers
4. Kalachook Jaipur
5. Super Sahastra Udaipur
6. Audi Brother’s Kota
टूर्नामेंट लीग बेस होगा सभी टीमों को पाँच मैच खेलने होंगे शीर्ष की दो टीमों में फ़ाइनल खेला जाएगा।