test
player picture
Saansad Cup 2024
Chhindwara212166 Views
01-02-2024 to 12-03-2024
  • 38Total Matches
  • 36Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Saansad Cup 2024

DATES

01-Feb-24 to 12-Mar-24

LOCATIONS

Chhindwara - Saf Batalion

Chhindwara - INDIRA GANDHI CRICKET MAIDAN CHHINDWARA

BALL TYPE

LEATHER

Other Details

SAANSAD CUP 2024 T20 TOURNAMENT

सांसद कप 2024 के मैचों में लागू होने वाले नियम

 

1.     प्रतियोगिता कमेटी का निर्णय हर परिस्थिति में लागू होगा एवं सभी टीमों द्वारा मान्य होगा ।

2.     प्रतियोगिता समिति के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह इस प्रतियोगिता के दौरान कोई भी नियम जोड़ एवं घटा सकती है ।

3.      अंपायर के निर्णय के विरुद्ध किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी । एंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।

4.      सभी मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे ।

5.      सुबह के मैच की टीमों को प्रातः 8:15 एवं दोपहर के मैच की टीमों को दोपहर 11:45 पर ग्राउंड पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा । लेट आने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी | जो टीम समय का अनुपालन नहीं करेगी उसके ओवर नियमानुसार कम कर दिए जावेंगे |

6.      मैच के दौरान एंपायर की अनुमति प्राप्ति के बाद ही अतिरिक्त खिलाड़ी टीम की पोशाक में ही मैदान पर जाएं । टीम के अतिरिक्त खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति मैदान पर प्रवेश नहीं कर सकेगा ।

7.      इनिंग्स के बीच में पहला ड्रिंक्स ब्रेक 10 ओवर के पश्चात होगा । अंपायरों को पूर्ण अधिकार होगा कि वह इस समय में मैच की स्थिति अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं ।

8.      एक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर की गेंदबाजी कर सकता है । यदि मैच किसी परिस्थितिवश कम ओवर का होगा तो उस स्थिति में गेंदबाज मैच के निर्धारित अधिकतम ओवर का 1/5 हिस्सा ही गेंदबाजी कर सकता है

9.      किसी की भी स्थिति में कप्तान द्वारा पारी समाप्ति की घोषणा नहीं की जा सकती ।

10.   पहला पावर प्ले 1 ओवर से लेकर 4 ओवर के बीच होगा जिसमें केवल दो खिलाड़ी ही सर्कल के बाहर रह सकते हैं । दूसरा पावर प्ले (बैटिंग पॉवर प्ले) 5 ओवरों से 18 ओवरों के बीच में लेना होगा अन्यथा 19 एवं 20 ओवर अपने आप पॉवर प्ले में परिवर्तित हो जायेगा, जिसमें अधिकतम 2 खिलाड़ी सर्कल के बाहर रह सकते हैं ।

11.   यदि क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम का खिलाड़ी मैदान से बाहर जाता है तो वह जितने समय तक खेल से बाहर रहेगा उतने ओवरों तक गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा ।

12.   मैच बराबर होने की स्थिति में मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा |

13.   यदि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों के कारण मैच बाधित होता है तो उस स्थिति में मैच की दूसरी पारी के यदि न्यूनतम 6 ओवर पूर्ण हो जाते हैं तो उस मैच को पूर्ण मानकर मैच का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा । नेट रन रेट की गणना में विकेट का कोई योगदान नहीं होता है ।

14.   यदि बाधित मैच में दूसरी पारी के निर्धारित 6 ओवरों से कम का खेल होता है या किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों के कारण मैच शुरू या पूर्ण नहीं हो पता है या पहली पारी ही पूर्ण नहीं होती है और उस दिन उस मैच के पूर्ण होने की कोई संभावना नहीं होती है तो उस स्थिति में समिति द्वारा तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जावेगा जो अंतिम एवं सर्वमान्य होगा |

15.   फाइनल मैच में यदि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी कारण से मैच बाधित होता है या शुरू नही हो पाता है तो उस स्थिति में टीम द्वारा इस प्रतियोगिता में खेले गए सभी मैचों के नेट रन रेट को निकाल कर फैसला दिया जावेगा । यदि नेट रन रेट भी बराबर होता है तो उस स्थिति में मैच का अंतिम फैसला सिक्का उछाल कर किया जावेगा ।

16.   सभी खिलाडियों को जो १८ वर्ष की आयु से ऊपर के हों को अपनी पहचान एवं जिले का खिलाड़ी होने के प्रमाण के रूप में मतदाता परिचय पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है | जो खिलाड़ी १८ वर्ष से कम उम्र के हैं वे अपने साथ अपना आधार कार्ड, स्कूल का परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में से किसी एक की मूल प्रति साथ लायें | मूल प्रति प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में खिलाड़ी को खेलने की पात्रता नहीं होगी

17.   टीम के कप्तान द्वारा टॉस के समय अंपायर को प्रदान की गई सूचि में किसी भी प्रकार की काट छांट नहीं होनी चाहिए | टीम के कप्तान विपक्षी टीम के किसी भी खिलाड़ी की पहचान एवं जिले का खिलाड़ी होने के प्रमाण में संशय होने पर मैच के टॉस होने से पूर्व ही समिति को बता दें जिससे समय रहते निराकरण किया जा सके | टॉस होने के पश्च्यात किसी भी तरह की सुनवाई नहीं की जाएगी |

18.   टीम के किसी भी खिलाड़ी के द्वारा समिति सदस्यों, निर्णायकों या अन्य किसी भी व्यक्ति से मैदान पर अशोभनीय व्यवहार किया जाता है तो उस स्थिति में पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा |

19.   सभी मैच सफ़ेद गेंद से खेले जायेंगे जो समिति द्वारा प्रदान की जाएगी |

20.   सभी टीमों के सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मैदान में एकत्र होना अनिवार्य होगा | टीमों को टी-शर्ट समिति द्वारा शुभारम्भ अवसर पर मैदान में प्रदान की जावेगी |    

21.   यदि कोई भी टीम मैच के दौरान एक जैसी पोशाक में नहीं होगी तो उस टीम के ५ रन प्रति खिलाड़ी कम कर दिए जायेंगे |

22.   सभी टीमों में केवल छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं |

23.   प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता के इनामों के अलावा अन्य इनाम जैसे मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरिज, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर एवं अन्य इनाम भी होंगे |

24.   प्रत्येक टीम के पास प्रति पारी में दो DRS का प्रावधान होगा | DRS रिव्यु में LBW आउट एवं बाउंड्री कैच को शामिल नहीं किया गया है | कप्तान को DRS विकल्प लेने के फैसले को १५ सेकंड के अन्दर अंपायर को बताना होगा | यदि DRS रिव्यु के दौरान को ठोस प्रमाण नहीं मिलेगा तो अंपायर का फैसला ही मान्य होगा | यदि DRS रिव्यु के दौरान किसी भी प्रकार की अस्पष्टता या तकनीकी खराबी आ जाती है तो मैदानी अंपायर का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा और लागू होगा |

25.   प्रत्येक टीम को अपनी गेंदबाज़ी पारी के 20 ओवर निर्धारित 90 मिनट के भीतर पूर्ण करने होंगे अन्यथा नियमानुसार एम्पायर द्वारा कार्यवाही के फलस्वरुप एक अतिरिक्त खिलाड़ी को ३० गज सीमा के भीतर करना होगा | 90 मिनट के बाद बचे हुए ओवेरों में केवल ४ खिलाड़ी ही बाउंड्री रेखा पर रखे जा सकेंगे | 

 

 

 

हिमांशु जायसवाल, सदस्य, निर्णायक समिति, जिला क्रिकेट संघ, छिंदवाडा (म.प्र.)

Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938