प्रतियोगिता के नियम :
1. प्रवेश शुल्क ₹ 5100 रूपये दिनांक 31 जनवरी 2024 तक जमा कराना अनिवार्य है।
2. सभी मैच अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट नियम के अनुसार होगें ।
3. अम्पायर का निर्णय मान्य होगा एवं अम्पायर कमेटी द्वारा नियुक्त किया जायेगा ।
4. अम्पायर के निर्णय से असन्तुष्ट होने पर कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
5. प्रत्येक मैच 20 ओवर का होगा। सभी मैच लीग आधार पर खेली जायेगी ।
6. समय पर नहीं आने वाली टीम को वाक आउट कर दिया जायेगा ।
7. प्रत्येक मैच में खिलाड़ियो की ड्रेस कोड जरूरी है ।
8. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ मैच दिया जायेगा। मैन ऑफ द सीरिज दी जायेगी ।
9. प्रत्येक टीम में खिलाड़ी सदस्य सहित 15 सदस्य ही मान्य हैं |
10. जिले के बाहर की टीमों के खाने व ठहरने की व्यवस्था कमेटी द्वारा होगी ।
11. क्रिश्चियन प्रतियोगिता होने के कारण सभी खिलाड़ी अपने आधार कार्ड व कन्फर्मेशन सर्टिफिकेट साथ लायें ।
12. टीम के सदस्यों के नाम कलीसिया के पासबान द्वारा सत्यापित होने चाहिये ।
संरक्षण
राईट रेव्ह. रेमसन विक्टर
बिशप डायोसिस ऑफ राजस्थान
अध्यक्ष
रेव्ह. क्रूस लायल
एस.एम.चर्च प्रेसबिटर इंचार्ज, जोधपुर
व्यवस्थापक:
सेमसन मैसी - 9024555532
अमित बेंजामिन - 9799390679
जॉनी विली केनेडी - 9828847306