खुश खबरी★ अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ यह सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भाती इस भी ग्राम पंचायत ( सेलज स्कूल के सामने ग्राउंड है) में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 13/01/2024से किया जा रहा है अतः में सभी क्रिकेट प्रेमियों से निवेदन करता हु कि जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो दीनाक /13/1/2024 तक अपनी टीम की ईट्री करावे।
★ एंट्री फीस ₹ – 600 मात्र
★ विजेता ----- 7000 ट्रॉफी
★ उप विजेता ---3500 ट्रॉफी
✰ नियम व शर्ते ~
1. प्रतियोगिता में मात्र 32 टीम की ही एंट्री दी जाएगी।
2. प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा।
3. मैच में निव्या टेनिच बॉल का उपयोग किया जाएगा।
4. तीन ओवर पावर प्ले के होंगे।
5. अंपायर का निर्णय सर्व मान्य होगा।
6.विवाद की स्थिति में आयोजन कमिटी अंतिम निर्णय लेगी।
7. किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी।
8. स्कोरिंग ऑफ लाइन/ ऑनलाइन दोनों उपलब्ध रहेंगे।
9. शेड्यूल 1 दिन पहले आ जाएगा इसमें जिसका मैच होगा उसी समय टीम को आना अनिवार्य होगा।
10. सेमी फ़ाइनल व फाइनल मैच 12 --12 ओवर के होंगे।
✪✪ आयोजक -मनिष कटारा mo.no 7014784496
★★ सुनिल कटारा mo. 9636372514
★ अंकित कटारा-mo.N. 8769335064
⭐ संयोजक --1निलेश कटारा
2. दिलीप कटारा
3. विशाल रोत
4. कपिल रोत
5. निलेश कटरा
6 कुलदीप रोत
7 सुरमाल जी रोत 8 हिलाता पाल ? धन्यवाद ?