test
CricHeroes has an awesome app, get it
player picture
Aanjna Premier League -14
Bengaluru (Bangalore)65489 Views
26-01-2024 to 28-01-2024
  • 39Total Matches
  • 24Total Teams


Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Aanjna Premier League -14

DATES

26-Jan-24 to 28-Jan-24

LOCATIONS

Bengaluru (Bangalore) - BEL Vidhyaranpura

Bengaluru (Bangalore) - BEL pitch-3

Bengaluru (Bangalore) - BEL pitch-2

Bengaluru (Bangalore) - BEL pitch-1

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

दक्षिण भारत के समस्त आँजणा (पटेल) समाज के बंधुओ को सहर्ष सुचित किया जाता है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी टूर्नामेंट *आँजणा प्रीमियर लीग* -14 (APL-14) का आयोजन शनिवार दिनांक 27 जनवरी व रविवार 28 जनवरी को रखा गया है। जिसमे दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल एवं गोवा की टीमे भाग ले सकती है तथा क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी के खिलाडी भी, दक्षिण भारत के इन्ही छ: राज्यो से होने चाहिए।  दक्षिण भारत से बाहर के खिलाडी व टीमे, इस टूर्नामेंट मे भाग नही ले सकेगी।  

*क्रिकेट की 24 टीम, वालीबॉल की 24 टीम,  कबड्डी की 8 टीम भाग लेगी*।  जिसकी एन्ट्री फीस इस प्रकार लगेगी 

क्रिकेट टीम -11000/ वालीबॉल टीम-5100/ कबड्डी-3100/ एन्ट्री फीस लगेगी।  

आप अपनी टीम को शनिवार दिनांक 06-01-2024 से, रविवार दिनांक 11-01-2024 तक लिखा सकते है। 

टीमे पहले आओ।  पहले पाओ की तर्ज पर लिखी जाएगी।  

नोट:- आप जब अपनी टीम के साथ मे खेलने के लिए बैंगलोर पधारेंगे।  तब आप अपनी संस्था का लेटरहेड पर, अपने अध्यक्ष का हस्ताक्षर व मोहर सहित,  टीम और खिलाडियो का नाम लिखकर लाना अनिवार्य है।  

*नोट:-* बैंगलोर शहर के बच्चो को जो कि कक्षा आठवी से बारहवी तक के छात्र है।  उनकी भी चार टीमो को रविवार दिनांक 28 जनवरी 2024 को खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।  तथा बच्चो की टीमे भी पहले आओ।  पहले पाओ की तर्ज पर लिखि जाएगी तथा मैदान मे किसी भी बच्चे का नाम नही लिखा जाएगा।  

*नोट*:- ध्यान रहे खिलाडी और टीमे दक्षिण भारत के उपरोक्त वर्णित छ: राज्यो से ही खेल पाएँगे।  अतः दक्षिण भारत से बाहर की टीम या खिलाडी को भाग नही लेने दिया जायेगा
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938