test
player picture
Maa Samardayiyan Cricket Tournament ( Season 3 )
Sidhi6333 Views
02-01-2025 to 03-01-2025
  • 14Total Matches
  • 15Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Maa Samardayiyan Cricket Tournament ( Season 3 )

DATES

02-Jan-25 to 03-Jan-25

LOCATIONS

Sidhi - Majhreti Yuva-Amrit Ground

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

                        ।। जय मां समरदईयन  ।।

मां समरदईयन की असीम कृपा , स्नेह व आशिर्वाद से विगत कुछ वर्षों पहले मां समरदईयन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा टीमें हिस्सा लेकर उस टूर्नामेंट को अलग स्तर तक पहुंचाया और अपने अलौकिक कुशलता से बहुत ख्याति अर्जित किया।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष फिर से इस क्रिकेट टूर्नामेंट विशाल और भव्यता प्रदान करने हेतु पुनः आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

जिसमे सभी ग्राम पंचायत स्तर की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा ।
 
• इस टूर्नामेंट को ( टेनिस क्रिकेट ) के नियमो के स्तर पर तयार किया जा रहा है जिसमे सभी  नियम लागू है कुछ नियम जिनमे परिवर्तन किए जाने हैं वो सभी टीमों को Registration के दौरान बता दिया जायेगा ।

टूर्नामेंट शुरू - जल्द ही ! 



        •••••••••••  नियम व शर्तें  ••••••••••••••

• सभी टीम ग्राम पंचायत स्तर की होगी।
• सभी टीम में सिर्फ एक ही ग्राम पंचायत के खिलाडी होंगे।
• सभी मैच ( टेनिस बॉल ) से खेले जाने हैं।
• सभी लीग मैच ( 12 ओवर ) के होंगे।
• सभी लीग मैच में ( 3 ओवर ) के पावर प्ले होगा ।
• सभी मैच में ( L.B.W ) के अलावा सभी नियम लागू होंगे ।
• सभी मैच में अंपायर का डिसीजन सर्वमान्य होगा।
• मैच के दौरान अंपायर से छेड़ छाड़ या बहस करने या दोषी पाए जाने पर समस्त टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा । यह स्वयं नियम कमेटी भी फॉलो करेगी ।

नोट - सभी टीम के खिलाड़ियों को अपना वोटर आईडी या परिवार आईडी अनिवार्य रूप से वेरिफाई करना होगा |
 
•••  Team Entry Fees  -   2200 ₹ •••

•••  Winning       -     21000  ₹   •••
•••  Runner-Up  -      10000 ₹   •••

 
••• रजिस्ट्रेशन  शुरू हो गया है जिन टीमों को टूर्नमेंट में भाग लेना है संपर्क करें अधिक जानकारी whatsaap के मध्यम से समय समय पर दी जाएगी •••
•••••कैप्टन टीम रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें•••••
 राजीव मिश्रा     -    9630647971
विकास तिवारी  
 -    8085731027
आयुष मिश्रा      -    9752843312
हरेराम मिश्रा      -    7974710319
आशीष मिश्रा (छोटू)  -   7999717277
प्रवीण मिश्रा (दादू)   -  9893310345


••••••••••••• कमेटी सदस्य •••••••••••••
      समस्त ग्राम पंचायत सहायक युवा साथी ।

Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938