23वीं शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता बावड़ी
जोधपुर (राजस्थान)
अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे गांव बावड़ी में दिनांक 01 जनवरी 2024 से क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया जा रहा है जिसमें आप और आपकी टीम की भागीदारी सादर आमंत्रित है।
शुभारम्भ दिनांक 01 जनवरी 2024
विजेता 21000 एवं कप
उप विजेता 11000 एवं कप
एन्ट्री फीस 1651 रु
स्थान - राजकीय खेल मैदान, बावड़ी
नियम एवं शर्ते-
समय- सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
1. यह प्रतियोगिता आधार कार्ड के आधार पर खेली जायेगी जिसमें एक ही गांव के खिलाड़ी अपना ऑरिजनल आधार कार्ड साथ लावें।
2. यह प्रतियोगिता टेनिस निवया बॉल से खेली जायेगी।
3. प्रत्येक लीग मैच 12-12 ऑवर, सेमी फाईनल व फाईनल 14-14 ऑवर का होगा।
4. यह प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खोली जायेगी।
5. प्रत्येक टीम अपना खोल किट साथ लावें।
6. एलबी डब्ल्यू के अलावा सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम लागु होगें।
7. अम्पायर का निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. प्रत्येक मैच के मैच ऑप दी मैच और मैन ऑप डी सीरीज का पुरस्कार समापन समारोह में दिये जायेगें।
9. किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजन कमेटी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
10. यह प्रतियोगिता सीमेंट पिच पर खेली जायेगी।
11. टीम को निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व आना अनिवार्य है।
-: संपर्क सूत्र :-
पी.आर. छाबा 8963833311 (phone pay)
टीपु सुल्तान 7023785771
आयोजन एव सहयोगकर्ताः समस्त ग्रामवासी बावड़ी
नोट- कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुऐ प्रतियोगिता में शामिल होवें ।