*सीरीज़ के नियम*
*1-सभी नए और पुराने खिलाड़ी मर्यादा में रहकर ही मैच खेले किसी भी खिलाड़ी का अपमान कोई भी खिलाड़ी न करे*
*2-भौकाल टीम में किसी का भी घमंड और अहंकार नही चलता है जब भी खेलने आए तो घमंड और अहंकार घर मे रख के आए*
*3-सभी जूनियर खिलाड़ी सीनियर की इज़्ज़त करेगे*
*4-कप्तान का फैसला उसकी टीम का हर खिलाड़ी मानेगा गलत हो या सही*
*5-इस सीरीज़ में बॉलर सिर्फ 2 ही ओवर करेगा*
*6-तीनो कप्तानों से आग्रह है की खेलने सब आते है तो सबको कही न कही मौका दे दिया जाए*
*7-अगर मौसम खराब रहता है तो उसी समय ओवर डिसाइड करेगे*
*8-प्रत्येक मैच 13 ओवर का रहेगा*
*9- 3ओवरों का सर्कल रहेगा*
*10-सभी खिलाड़ी एक बात का विशेष ध्यान दे कि गाली गलौज एक भी न करे*
*11-अगर मैच 8 बजे चालू होता है तो 10 ओवरों का होगा और सर्कल 2 ओवर का हो जाएगा*
*12-सभी टीम के 2-2 मैच होंगे और जो पहले रनरेट से अच्छा जीतेगा वो फाइनल की पहली टीम बनेगी*
*13-और टीम का नेट रन रेट नही निकल पाएगा उस स्थिति में दो टीम का एक मैच और होगा जिसमें दूसरी टीम डिसाइड होगी कि दूसरी टीम कौन सी है फाइनल वाली है*
*14-मैच 7:00 से :7:30 में चालू ही कर दे तीनो टीमो को 1घंटा10मिनट दिया जाएगा*
*15-अगर जो टीम लेट होती है तो उसके 4 ही खिलाड़ी बाउंडरी में रहेंगे*