क्रिकेट प्रतियोगिता
स्व. श्री अनिल सियाक की स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि पर भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इडूसन, बावरला, जिला-सांचौर- 2023-24
स्व. श्री अनिल कुमार सुपुत्र श्री सदराम जी सियाक डडूसन की प्रथम पुण्यतिथि पर नीलकंठ महादेव खेल मैदान बावरला में 28 दिसम्बर 2023 से 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सांचौर विधानसभा की 24 टीमो की एंट्री पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगी।
प्रतियोगिता के नियम
1 प्रतियोगिता में एक पंचायत व शहर से 2 वहाँ को मिलाकर के खिलाड़ी भाग से सकते है। शहर की दो टीमों की एंट्री दी जाएगी।
2. प्रत्येक का टेनिस बॉल से खेले जाएंगे।
3. प्रतियोगिता में अंधावर का निर्णय अंतिम होगा विवादास्पद निर्णय पर कमेटी का निर्णय अंतिम माना जाएगा।
लाइव स्कोरिंग क्रिक हीरो'स
4. LBW के अलावा क्रिकेट के सभी नियम लागू होंगे।
5. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 24 टीमों को एंट्री दी जाएगी।
6. प्रतियोगिता में लोग मैत्र ४, सेमीफाइनल १० व पादनल 12 सोवर का खेला जाएगा। समय के हिसाब से ओवर में कटौती कर अधिकार आयोजनकर्ताओं के पास सुरक्षित रहेगा। 2. प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारियों को सम्बंधित प्राम पंचायत से खेलने की अनुमति होगी (अध्यापक) अधिकतम 3 खिलाड़ी होल सकते है। सम्बंधित विभाग की पूरी टीम बनाकर खेल
सकते है। जैसे पुलिस, बैंक, विधुत, जलदाय, पंचायती राज व राजस्व प्रत्यादि। 8. सभी विकलाड़ी अपना आधार कार्ड साथ में रखें ताकि बायोमेट्रिक से खेलने की अनुमति होगी निर्धारित समय से
पुरस्कार
आधा घण्टा पहले टीम का पहुंचना सुनिश्चित करे।
विजेता 21000/- ट्रॉफी
उपविजेता 11000/- ट्रॉफी
मैन ऑफ द सीरीज
1100/-
एंट्री फीस 1500, एंट्री 27 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक होगी।
एंट्री के लिए सम्पर्क 1. श्री सद राम जी सियाक मो. 7665107119 3. श्री ईश्वर सिंह बावरला मो.9772699887 2. श्री भंवर लाल गोदारा मो. 9610323416 4. श्री सुनील पंवार मो.96029297
भेजना
अधिक
उन्दघाटन दिनांक व समय: 28 दिसम्बर प्रातः 9:15 बजे अतिथि :- श्री रायसिंगा राम जी चौधरी सरपंच बावरला श्री राजू राम जी बिश्नोई पं. स. बावरला सांचौर
स्थान
नीलकंठ महादेव खेल मैदान बावरला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बावरला
नियंता
सियाक परिवार उडूसन व समस्त पंचायतवासी बावरला।