आपको यह जानकर हर्ष होगा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम इन्दावड़ में समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से जय खेड़ा धणी एकल ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।
नियम व शर्ते
1. प्रतियोगिता निव्या बॉल से खेली जायेगी।
2. टिम के 11 खिलाड़ी एक ही गांव के होने चाहिए।
3. वाद विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयोजक सदस्यो द्वारा किया जाएगा।
4.एल. बी. डब्लू को छोडकर सभी नियम लागू होगें।
5. मैचों का प्रसारण Cricheroes App पर लाईव होगा।
6. सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे। फाइनल और सेमीफाइनल मैच 14-14 ओवर के होंगे।
7. हर मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जाएगा।
8. प्रत्येक टीम को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आना होगा। निर्धारित समय पर टीमे
नहीं पहुंचने पर सामने वाली टीम को विनर घोषित कर दिया जाएगा।
9. आईपीएल की तरह 12 वा खिलाडी इंपैक्ट प्लेयर की तरह मैच में
खेल सकता है। / इंपैक्ट प्लेयर भी एक ही गांव का होना चाहिए।