*KPL सीजन (04)2023-24*
आप समस्त टीम कैप्टन को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा कि गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी हम सब युवाओं की शान श्री विपिन चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में लोकप्रिय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट SNSस्टेडियम khaidar *जो पुनः अपने नये अंदाज में 7/1/2024* से आरम्भ होने जा रहा है! जिसमें आप समस्त टीम कप्तान सादर आमंत्रित है।
इस टूर्नामेंट में मात्र 24 टीमें सम्मिलित करने का प्रावधान है, जिसमें सम्मलित टीमें एक ग्राम पंचायत से 7- 4 बाहर के खिला सकती है.बशर्ते प्लेयर मध्यप्रदेश का होना चाहिए।
*इस आयोजन से जुड़ा हुआ नियम निम्नानुसार है -*
*एन्ट्री फीस - 1500*
*रजिस्ट्रेशन शुल्क- 500*
*विजेता*- *10000*
*उप विजेता- 5000*
*मैन ऑफ द सीरीज* *-* Smart watch
*हैट्रिक सिक्स पर - 201
*हैट्रिक विकेट पर - 301
*प्रत्येक मैच 10ओवर तथा*
*सेमी फाइनल और फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा*
(1) *सारे मैच टेनिस लाल बॉल से खेले जायेंगे।*
(2) *अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।*
(3) *ICC के सभी नियमो का पालन किया जाएगा LBW छोड़कर।*
(4) *1 ओवर में 1बाउंसर लागू है।*
(5) *एक दिन में 2 से 3मैच खेला जाएगा*
*(6) सभी टीमों को आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ लेकर आना अनिवार्य होगा अन्यथा आप स्वयं जिम्मेदारी होंगे।*
(7) *सभी टीमों को आयोजन की गरिमा का ख्याल रखना अनिवार्य होगा ऐसा ना करने वाली टीम खुद जिम्मेदार होंगी।*
(8) *सभी टीमों को मैदान में निर्धारित समय से उपस्थित रहना होगा. ऐसा ना करने वाली टीम खुद जिम्मेदार होंगी.*
(9) इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू किया जाएगा।
*व्यवस्थापक*
सतीश चतुर्वेदी, मार्कण्डे चतुर्वेदी अभिषेक चतुर्वेदी।
*आयोजक,*
रामिता देवी , रामसकल सरपंच
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें
8840411741,8827077292
रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका उक्त नंबरों पर टीम कप्तान सम्पर्क कर सकते है.
*रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट* *28/12/2023*
*जैसे ही 24 टीमों का रजिस्ट्रेशन पूरा होता है मैच का सेडयुल ग्रुप में चस्पा कर दिया जाएगा* *(कृपया तब तक धैर्य बनाए रखें)*
*धन्यवाद!*?❤️?
*KPL-2024
*आयोजन समिति*
* Khaidar सिंगरौली (म. प्र)*