Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Eklavya Premier League Season 6
DATES
25-Dec-23 to 01-Jan-24
LOCATIONS
Dungarpur (Rajasthan) - Hadmtiya Cricket Ground
Other Details
एकलव्य प्रीमीयर लीग सीजन -6
सत्र : 2023-2024
ENTRESS FEES-1100/
विजेता 21000 ट्रॉफी
उप विजेता 11000 ट्रॉफी
मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी, बेस्ट बेस्टमैन ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर ट्रॉफी,
प्रतियोगिता के नियमः -
1. सभी खिलाडियों का आधार कार्ड अनिवार्य है।
2. प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा ।
3. एल.पी.डब्ल्यु के अलावा सभी अर्न्तराष्ट्रीय नियम लागु होंगें ! 4. प्रत्येक टीम के खिलाडियों के लिए किट अनिवार्य हैं।
5. तमाम मैचो में पावर प्ले दो ओवर का होगा ।
6. टुर्नामेन्ट पंचायत स्तरीय हैं, अतः एक ही ग्राम पंचायत के 7 खिलाडी (ST) वर्ग के रहेंगे तथा 4 खिलाडी (OPEN/ गेस्ट प्लेयर) खेल सकेंगे ।
7. अम्पायर का निर्णय सर्व मान्य होगा।
8. नियमो का उल्लगंन पर टीम को निरस्त कर दिया जायेगा ।
9. मैच के दिन निधारित समय से एक घण्टे पहले मैदान में उपस्थित होना अनिवार्य हैं। वरनाविपक्षी टीम को विजेता घोषित कर दिया जायेगा ।
10.दि.24.12.2023 को टाईस (Ties) की जायेगी! इस दौरान प्रत्येक टीम के कप्तान को याकिसी एक खिलाडी की उपस्थिति अनिवार्य हैं।
11. किसी भी खिलाडी को चोट लगती है। तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी ।
12. ऑन लाईन स्कोर (Cric Heroes app) पर live उपलब्ध होगा!
13. मैच से पहले 15 खिलाडियों की सुची देनी होगी, जिसमें पुरी टुर्नामेन्ट के दौरान कोई परिवर्तन नहीं होगा
आयोजक : ग्राम पंचायत पालमाण्डव एवं एकलव्य ग्रुप
कानाभाई परमार (सरपंच)
सयोंजक
समस्त एकलव्य ग्रुप
सम्पर्क सुत्र : मो. न. 8529426464,7976042392,7568356664,9001461862,9950470978
एवं समस्त ग्रामवासी