नियम
१. MPL-4 ऑक्शन (नीलामी प्रक्रिया) सिस्टम से खेला जायेगा।
२. ऑक्शन सिस्टम में खिलाड़ियों को अपनी कुशलता के प्वॉइंट के आधार पर टीम के कप्तान द्वारा चुना जायेगा।
३. MPL-4 में जांगिड सुथार समाज का सूरत जिल्ले मैं रहने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकता हैं।
४. खिलाड़ी अपने सूरत जिल्ले के रहवासी होने का प्रमाण स्वरुप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट जमा करवा सकते है जिसमे सूरत का पता और जमा करवाने वाले का फोटो होना अनिवार्य है।
५. प्लेयर एंट्री फॉर्म में खिलाडियों के द्वारा दी गई अपनी निजी जानकारी का MJYS कमिटी के द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा।
६. MPL-4 की एंट्री के लिए जिस खिलाड़ियों के द्वारा एंट्री फीस 2100/– जमा करवाई जायेगी ,उस खिलाड़ी के फॉर्म का ही MJYS कमिटी के द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा, और उसके बाद खिलाड़ी को उसकी एंट्री की पुष्टि दी जायेगी। एंट्री फीस फॉर्म के द्वारा ऑनलाइन ही भरनी अनिवार्य होगी , उसकी सुचना प्लेयर एंट्री फॉर्म भरने के बाद खिलाडी को व्हाट्सप्प ग्रुप द्वारा सूचित किया जायेगा।
७. किसी भी खिलाड़ी के द्वारा एक बार एंट्री फॉर्म और फीस भरने के बाद किसी भी विवाद के तहत अगर वह खिलाड़ी MPL-4 में हिस्सा नहीं लेना चाहता हे तो उस खिलाड़ी को एंट्री फीस वापस नहीं की जाएगी।
८. MPL-4 में अपनी एंट्री के लिए जो पहले १४४ खिलाड़ी डिजिटल फॉर्म भरेंगे वो खिलाड़ी ही MPL-4 में भाग ले सकेंगे।
९. MPL-4 हैवी टेनिस बॉल से खेला जायेगा।
१०. MPL-4 की प्रत्येक मैच १०–१० ओवर की खेली जाएगी और फाइनल मैच १२–१२ ओवर की खेली जाएगी। मैच ड्रॉ होने पर परिणाम के लिए सुपर ओवर खेली जाएगी।
११. १० ओवर के मैच में किसी भी टीम के द्वारा १ बॉलर ३ ओवर और बाकी के बॉलर २–२ ओवर डाल पाएंगे।
१२. फाइनल मैच में किसी भी टीम के द्वारा २ बॉलर ३–३ ओवर और बाकि के बॉलर २–२ ओवर डाल पाएंगे।
१३. अंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
१४. मैच के दौरान कोई भी विवाद होने पर MJYS का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। और अगर किसी भी खिलाड़ी के द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर उस खिलाड़ी को उसी समय MPL-4 से निष्कासित किया जायेगा और भविष्य में आने वाली MJYS कि किसी भी प्रतियोगिता से वह खिलाड़ी प्रतिबंधित रहेगा।
१५. LBW के अलावा सभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नियम लागू रहेंगे।
१६. MPL-4 के कार्यक्रम में किसी भी तरह का फेरबदल करने का अधिकार MJYS का होगा।
१७. सभी टीमों को तय समय से ३० मिनिट पहले ग्राउंड पर पहुंचना अनिवार्य है और विलंब करने वाली टीम के ओवर में कटौती की जाएगी।
१८. मैच के दौरान अगर किसी भी टीम के २ खिलाड़ी चोटिल होते है तो MJYS के द्वारा आरक्षित ५ खिलाड़ी में से किसी भी खिलाड़ी को उस टीम में खिलाड़ी के तौर पर चुना जायेगा।
१९. MPL-4 की ऑक्शन और कार्यक्रम की हर एक सुचना MJYS के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर जारी की जाएगी।
२१ - मैच के दौरान अगर किसी भी टीम के कप्तान द्वारा बॉल बदलने की माँग पर बॉल बदलने का आख़िरी फ़ैसला सिर्फ़ अंपायर का रहेगा।
२२ - लीग मैच ६ होगी और टॉप की ४ टीम आगे जाएगी।
२३ - MPL-3 में कुछ मैच में देखा गया उस्स तरह MPL-4 में कोई भी टीम ने अगर जानबूज़ के मैच के परिणाम (match fixing ) बदलने का प्रयास करते हुए पाए गये तो MJYS द्वारा उन दोनों टिम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा आने वाले अगले साल FXING करने वाले खिलाड़ियो को जगह नहीं दी जाएगी।
२४ - १२ खिलाड़ियो में से प्लेइंग ११ में खिलाने का संपूर्ण अधिकार कप्तान का रहेगा।
-सभी मैच में 5 ओवर के बाद ब्रेक का टाइम 2 मिनट रहेगा।
२५ - कप्तान को १२ खिलाड़ियो में से सभी खिलाड़ियो को कम से कम २ मैच खिलाना अनिवार्य रहेगा।
-इनिंग ब्रेक में 5 मिनिट का ब्रेक रहेगा।
-यह सभी ब्रेक के टाइमर LCD स्क्रीन पर चलाया जाएगा।
-जिस किसी टीम द्वारा समय विलम्ब होगा उन टीम की ओवर में कटोती होगी या 5 रन कम किए जाएँगे।