-:: प्रतियोगिता के नियम ::-
1. प्रवेश शुल्क 4100/- रुपये दिनांक 19-11-2023 तक जमा कराना अनिवार्य है।
2. सभी मैच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नियम के अनुसार होंगे|
3. एम्पायर का निर्णय मान्य होगा एवं एम्पायर कमेटी द्वारा बनाया जायेगा।
4. जो खिलाड़ी एम्पायर के निर्णय से असन्तुष्ट होगा उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।
5. प्रत्येक लीग मैच 18 ऑवर का होगा। सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच 20 ऑवर के होंगे। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जायेगी।
6. समय पर नहीं आने वाली टीम को वाक आउट कर दिया जायेगा।
7. प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच दिया जायेगा।
8. प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों की ड्रेस कोड़ जरूरी है।
9. प्रत्येक टीम में खिलाड़ी सदस्य सहित 15 सदस्य ही मान्य हैं। . जिले के बाहर की टीमों के खाने व ठहरने की व्यवस्था कमेटी द्वारा होगी।
10. जिले के बाहर की टीमों के खाने व ठहरने की व्यवस्था कमेटी द्वारा होगी।
11.प्रत्येक खेल के खिलाड़ी केवल सी.एन.आई. चर्च एवं मेथोडिस चर्च के सदस्य मान्य होंगे। सभी खिलाड़ी अपने आधार कार्ड व कन्फर्मेशन सर्टिफिकेट साथ लायें |