बावरी समाज प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता रतकुङिया, जोधपुर 2023
नियम व शर्तें?
?इस प्रतियोगिता के विजेता को 21000₹ उपविजेता को 11000₹
मैन आॕफ द सीरिज 1100₹ टाॅप बेस्टमैन 500₹ टाॅप बोलर 500₹ और ट्रॉफी दी जाऐगी और प्रत्येक मैच में मैन आॕफ द मैच दिये जाऐंगे
?इस प्रतियोगिता के सभी मैच टाई के हिसाब से फिक्स होंगे और Online Scoring CRICEROSE APP पर होगी
?प्रत्येक मैच नीविया गेंद से खेले जाऐंगे और गेंद के पैसे टीम के लगेंगे
?टीम में एक गांव के कम से कम 6 खिलाड़ियों का होना जरूरी और दूसरे गांव के अधिकतम 5 खिलाड़ी ही भाग ले सकते है
?सभी लीग मैच 10 ओवर सेमिफाइनल 12 ओवर और फाइनल 15 ओवर के खेले जाऐंगे
?टीम के प्रत्येक 1 गेंदबाज लीग और सेमिफाइनल मैच में अधिकतम 3-3, और फाइनल में 4-4 ओवर ही फेंक सकते है अतः एक टीम में 4 गेंदबाजों का होना जरूरी
?लीग मैच 4 ओवर, सेमिफाइनल 5 ओवर और फाइनल में 6 ओवर पावरप्ले (घेरा) के रखे जाऐंगे
?सभी खिलाङी अपना आधार कार्ड और जाती प्रमाण पत्र साथ में लावें अन्यथा बाहर बैठना पङ सकता है
?सभी खिलाड़ियों के डॉक्यूमेन्ट बायोमेट्रिक मशीन द्वारा चेक किये जाऐंगे अतः सभी खिलाड़ी बावरी समाज के होना जरूरी
? 100 किलोमीटर से अधिक दूर वाली टीम अगर यहां रूकती है तो ठहरने की उतम व्यवस्था की जाऐगी
?आपके टीम की एन्ट्री फीस 29/11/2023 तारीख तक पूरी जमा करवानी होगी बाद में किसी भी टीम की एन्ट्री नहीं ली जा सकती
क्यूंकी सभी मैच टाई के हिसाब से फिक्स होंगे