अत्यन्त हर्ष के साथ कुमावत समाज के सभी क्रिकेट प्रेमियों को सुचित किया जाता है। की कुमावत समाज क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन आगामी दिनांक:-9 दिसम्बर 2023 को किया जा रहा है। जिसमें आप सभी क्रिकेट प्रेमी सादर आमंत्रित है।
प्रथम पुरुस्कार द्वितीय पुरुस्कार
11000/- 5100/-
एंट्री फीस 501/- मात्र
नियम व शर्ते :-
1. प्रत्येक मैच 10-10 ओवर के निर्धारित होंगे। जिसमें प्रथम 3 ओवर का पॉवर प्ले निर्धारित होगा। फाइनल ओर सेमीफाइनल मैच 12-12 ओवर के होंगे।
2. सभी मैच निव्या बॉल से खेले जायेगें, तथा नॉक ऑउट प्रणाली पर आधारित होगें।
3. मैच के दौरान अम्पायर का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा, तथा किसी भी प्रकार के विवाद अथवा असमझस के निर्णय आयोजन कमेटी द्वारा किया जायेगा ।।
4. LBW के अलावा सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम मैच में लागू होगें ।।
5. खाने ओर रहने की उचत्म व्यवस्था है। निःसंकोच आप पधारे और खेल का आनंद ले। और टूर्नामेंट को बहतर बनाने में हमारी मदद करे।
नोट:- सभी टीम अपनी एन्ट्री फिस 2 दिसम्बर तक जमा करवाने पर ही पूर्ण रूप से टीम की एन्ट्री मानी जायेगी।
आयोजन कर्ता :- कुमावत समाज सज्जनपुरा
प्रतियोगता स्थल :- सज्जनपुरा (चित्तौड़गढ़) सम्पर्क सूत्र:- नारायण 7742963109 दिनेश 9664433439