अत्यन्त हर्ष के साथ सुचित किया जाता है की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी गाँव राड़बर में 15/11/2023 से शहीद भँवरसिंह जी राठौड़ की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन-6) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आप लोग सादर आमंत्रित है।
नियम व शर्ते -
1यह ग्रामीण टूर्नामेंट है जिसमे एक टीम में एक ही गांव के कम से कम 9 खिलाड़ी होने अनिवार्य है।
2. LBW को छोड़ कर सभी इंटरनेशनल नियम लागु होगे।
3. विवाद की स्थिति में कमेटी का निर्णय अंतिम माना जायेगा।
नोट- आप सभी से निवेदन है कृपया आचार संहिता का उल्लंघन ना करे।
ENTRY FEE- 1500 WINNER- 21000
RUNNER UP- 11000