*बलरामपुर प्रीमियर लीग*
नियम व शर्ते
1. सभी मैच 15 ओवर के खेले जाएंगे विपरीत परिस्थितियों में ओवर को कम किया जा सकता है।
2. प्रत्येक टीम को 15 सदस्यों की नेम लिस्ट देनी होगी।
3. प्रत्येक टीमों को 15 सदस्यों के नेम लिस्ट में से ही खिलाड़ी को खिलाना होगा , यदि किसी किसी कारण कोई खिलाड़ी चोटिल अथवा गंभीर परिस्थितियों में बाहर होता है तो उसकी जगह पर सरकारी मेडिकल लगाना होगा तभी दूसरे खिलाड़ियों को 15 सदस्यों की टीम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
4. प्रत्येक टीमों को 1 घंटा पहले ग्राउंड पर पहुंचना होगा।
5. ग्राउंड पर पहुंचते ही आपको नेम लिस्ट देनी होगी ।
6. सभी टीमों को सुबह का नाश्ता , दोपहर का लंच , शाम का डिनर दिया जायेगा और रहने की व्यवस्था दी जाएगी।
7. प्रत्येक टीम के 18 सदस्यों को ही सारी व्यवस्थाएं दी जायेंगी , जिसमे 15 खिलाड़ी एक कोच , एक मैनेजर और एक ऑनर ही मान्य होंगे।
8. प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों की सूची एव उनका आधार कार्ड , एक फोटो 1 दिसंबर तक हर हाल में देनी होगी । ऐसा न करने पर टीम की एंट्री रद्द कर दी जाएगी।
9. किसी भी वाद विवाद पर आयोजक एवं आयोजक कमेटी से संपर्क करना होगा।
10. किसी भी परिस्थिति में आयोजक समिति की बात माननी होगी।
11. प्रत्येक टीमों को अपने सारे लीग मैच खेलने होंगे , ऐसा न करने पर टीम के सभी सदस्यों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
12. बलरामपुर प्रीमियर लीग में T-20 के सारे नियम लागू किए जायेंगे सिर्फ LBW को छोड़कर।
13. प्रत्येक टीमों को अपने निर्धारित 15 ओवर फेकने के लिए मात्र 65 मिनट दिए जायेंगे , ऐसा न करने पर क्रिकेट पर बने नियम उनपर लगाए जायेंगे और अगर बार बार यही प्रतिक्रिया रहेगी तो उन्हे खेलने से वंचित कर दिया जायेगा।
14. किसी भी खिलाड़ी , कोच एवं मैनेजर को अभद्र व्यवहार करने पर बाहर किया जा सकता है।
15. किसी भी खिलाड़ी , किसी भी टीम पर स्टेडियम में या खेल के दौरान गाली गलौज या मारपीट करने पर उसपर बलरामपुर प्रीमियर लीग खेलने पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।
16. अंपायर के द्वारा दिया गया फैसला सभी खिलाड़ी एवं टीम के सभी सदस्यों को मानना होगा।
17. अंपायर से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार करने पर उस खिलाड़ी पर प्रतिबंध एवं जुर्माना लगाया जाएगा।
18. किसी भी प्रकार या किसी कारण कोई भी मैच बाधित होगा तो उसका सारा फैसला आयोजित कमेटी लेगी , इसके किसी भी टीम से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं ली जाएगी।
19. प्रत्येक मैच में हर टीम को 5 बॉलरो का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।
20. प्रत्येक इनिंग में एक रिव्यू दिया जायेगा ।
आयोजन समिति यह पूर्ण आशा करती है की सभी टीमें प्रत्येक नियमो का पालन अवश्य करेगी।
आयोजक : महताब जमील एवं सनशाइन ग्रुप बलरामपुर