MLA Cup Season 2
डे / नाईट लीग टूर्नामेंट 2023
1. प्रत्येक टीम के सभी ओनर पूरनपुर विधानसभा के होंगे।
2. नोट - प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी, जिसमे दो टीम ओनर या खिलाड़ी ही खेल सकते है। 3. प्रत्येक टीम खिलाड़ी की बोली ₹20000 और टीम की Franchise ₹60000 में होगी।
4. विनर टीम राशि ₹ 1,51,000 दी जाएगी।
5. रनर-अप टीम राशि ₹1,00,000 दी जाएगी।
6. सेमी फाइनल टीम को ₹25000 दी जाएगी। 7. मैन ऑफ द सीरीज को प्लेटिना बाइक दी जाएगी।
8. मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर को आकर्षक इनाम । 9. केवल पूरनपुर विधानसभा के ही खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेल सकेंगे ।
10. ट्रायल फॉर्म शुल्क ₹1000 होगी।
11. प्रत्येक खिलाड़ी को नया ट्रायल फॉर्म के साथ नवीन फोटो (2) एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी संग्लन करना अनिवार्य है। 12. प्रत्येक टीम के खिलाड़ियो को कलर किट एवं खेल का सभी सामान दिया जाएगा।
13. सभी मैच वाइट बॉल से खेले जायेंगे । 14. सभी मैच मे जिला स्तरीय अंपायर होंगे।
15. Franchise लेने की लास्ट डेट 15.10.2023
16. फॉर्म मिलने की तारीख 12.10.2023.
17. खिलाड़ी की बोली (MLA Winter Cup Season 1) प्रदर्शन के आधार पर होगी।
18. इस टूर्नामेंट में 12 टीम भाग लेंगी जिसमे 2 ग्रुप होएंगे हर एक ग्रुप से 4 टीमें सेमिफिनल के लिए
क्वालीफाई करेंगी । उन चार टीमो के बीच क्वालीफाई राउंड होगा। जिसमे प्रतिएक टीम को तीन मैच
मिलेंगे । दो टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई होंगी । 19.प्रत्येक टीम को अपने सभी खिलाड़ियो को कम से कम एक मैच देना अनिवार्य है। अगर वह ऐसा करने में असमर्थ होते है तो उन्हें प्रत्योगिता से बाहर किया जा सकता है।