समस्त क्रिकेट प्रेमियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि होडू प्रीमियर लीग - 2019 (सीजन-3) ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत होडू के जोधा बाबा स्टेडियम में किया जा रहा है, इसमें आप सभी प्रतिभागी अपनी टीम लेकर उपस्थित हो सकते है।
आवश्यक नियम एवं शर्तें:-
1. विजेता टीम को 15000/- एवं उपविजेता टीम को 5500/- नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।
2. प्रतियोगिता के सभी मैच सीमेंट की पिच पर खेले जायेंगे।
3. मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ी को 1100/- नकद राशि के रूप में पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी जाएगी।
4. प्रतियोगिता में शतक लगाने वाले खिलाड़ी को 500/- व अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी को 300/- और हैट्रीक लेने वाले खिलाड़ी को 300/- नकद राशि के रूप में पुरस्कार दिया जायेगा।
5. प्रत्येक बल्लेबाज को लगातार 3 छक्के लगाने पर 200/- नकद राशि के रूप में पुरस्कार दिया जायेगा।
6. इच्छुक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिनांक 02/11/2019 सायं तक प्रवेश शुल्क राशि सिर्फ 500/-के साथ अपना रजिस्ट्रेशन आयोजन कमेटी को करवा सकती है।
7. सभी टीमों के खिलाड़ी नाम के साथ मोबाइल नम्बर अवश्य लिखें।
8. निर्धारित समय पर टीम के न आने पर सामने वाली टीम को वॉकआउट दिया जायेगा।
9. प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत टीम के खिलाड़ी के अलावा किसी अन्य ग्राम पंचायत का खिलाड़ी टीम में पाये जाने पर उस टीम को उसी वक्त वॉकआउट किया जायेगा एवं एक खिलाड़ी एक ही टीम में खेल सकता है।
10. सभी खिलाड़ियों के आधार कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ 1 फोटो लाना आवश्यक है।
11. सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे एवं सेमीफाइनल व फाइनल मैच 15-15 ओवर के होंगे।
12. अम्पायर का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।
13. LBW के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
14. इस प्रतियोगिता के सभी मैच वुड्स बॉल से खेले जायेंगे।
15. सभी टीमें खेल को खेल की भावना से खेलें व विवाद की स्थिति में आयोजन कमेटी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।