यह जानकर आप सभी को ख़ुशी होगी की _महात्मा गांधी जयंती_ के अवसर पर हम 3 मैचों की सीरीज शुरू कर रहे हैं , जोकि ब्लास्टर्स क्रिकेट क्लब और बीएन मॉडल क्रिकेट क्लब के बीच में खेली जाएगी I
1. टोटल खिलाड़ी 15 होंगे,इससे बाहर कोई भी नहीं खेलेगा I
2. प्रत्येक मैच 20 ओवर का होगा और प्रत्येक मैच की पुरस्कार राशि न्यूनतम 1100 रुपये होगी I इस पुरस्कार राशि से कम का मैच हो सकता है पर इससे ज्यादा का मैच नहीं होगा I
3. हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच (जीतने वाली टीम) और फाइटर ऑफ द मैच (हारने वाली टीम) को दिया जाएगा I