Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
SECND BHOPAL MADARSA TENNIS BALL DAY CRICKET TOURNAMENT -- 2023
DATES
07-Nov-23 to 20-Nov-23
LOCATIONS
Bhopal - Isalmi garund
Other Details
SECOND BHOPAL MADARSA TENNIS BALL DAY T 8 CRICKET tournament - 2023
मदरसा टूर्नामेंट जो की टेनिस बाल से नाक आउट आधार पर इस्लामी गेट ग्राउंड पर खेला जाएगा । इसमें सिर्फ और सिर्फ अभी भी 2023 में मदरसों में पढने वाले बच्चे और उनको 2023 में पढाने वाले उस्ताद हजरात मदरसा आई डी के साथ ही खेल सकेंगे ।
इसकी पुरी तसदीक की जाएगी । मदरसे या मस्जिद
का नाम और उसमें काम को दाख़ला फार्म पर लिखना जरूरी होगा। अधूरे भरे फार्म को निरस्त कर दिया जाएगा ।
नोट - बा शराह होने से हर कोई नही खेल सकेगा । सभ से पहले आने वाले सिर्फ 8 ओरिजिनल मदरसों की ही प्रतियोगिता कराई जाएगी ।
साथ ही अभी भी 2023 में किसी मस्जिद या मदरसे से जुडे क़ारी, मुफ्ती , मोअजजिन, इमाम हजरात भी खेल सकेंगे ।
किसी भी मदरसा टीम से बाहर का कोई भी खेलता पाया गया तो टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा ।
8 - 8 ओवरों के मैच में सिर्फ टेनिस बाल कमेटी की ओर से दी जाएगी बाकी सभी सामान टीमों को अपने साथ ही लाना होगा।
ईनामात -- रनर और विनर ट्राफी , बैस्ट डिसिपलीन ट्राफी, बेस्ट बेटसमैन, बेस्ट बालर, बेस्ट आल राउंडर, बेस्ट क्रीक हीरोज सकोरर, बेस्ट अम्पायर, बेस्ट, बेस्ट कामेनटेटर, बेस्ट फील्ड मार्शल को ट्राफी, मेडल, मोमेंटो और सर्टीफिकेट से नवाजा जाएगा ।
पूरा टूर्नामेंट cricHeroes application पर मोजूद रहेगा।
सिर्फ ओरिजिनल मदरसों की टीम ही आवेदन करें प्लीज और किसी बाहर के खिलाड़ी को हरगिज़ न खिलाएं ।
आखरी तारीख -- 15/10 /2023
आयोजक -- श्री क़ैसर अली सर
मोबाइल नंबर -- 6265126901