1. सभी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से लेकर खरीदे गये सभी खिलाड़ियों को पैसे देने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी समिति की होगी ।
2. प्रत्येक खिलाड़ी को हर एक लीग मैच की समाप्ती बाद उसकी लगी बोली का चौथाई हिस्सा मिलता जायेगा ।
3. समिति का कोई भी सदस्य एम्पायर नहीं होगा ।
4. लीग मैच में प्रत्येक टीम को रेट - रनरेट पर ध्यान देना होगा, जिस टीम की रेट - रनरेट अच्छी होगी वो टीम अंकतालिका के शीर्ष पर होगी और दोनों ग्रुपो के शीर्ष पर मौजूद दो-दो टीमें रेट - रनरेट के आधार पर सेमिफाइनल में पहुँच जायेगी ।
5. प्रत्येक मैच निर्धारित तारिख व समय पर होगा प्रत्येक टीम को समय पर लाने की जिम्मेदारी टीम आँनर व कप्तान की होगी ।
6. समय पर नहीं आने वाली टीम को समिति द्वारा उसके सामने वाली टीम को बाय दे दिया जायेगा ।
7. सभी खिलाड़ियों का आँक्शन सार्वजनिक होगा रजिस्ट्रेशन के बाद इसकी सुचना दे दी जायेगी ।
8. प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का होगा, जिसमें पावरप्ले 3 ओवर का होगा, दो खिलाड़ी 3 -3 ओवर व दो खिलाड़ी 2-2 ओवर करा सकेंगे।
9. Lbw के अलावा क्रिकेट के सभी नियम लागू होंगे। व एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।
10. एक ग्रुप में बराबर मैच जितने वाली टीम में जिसकी रेट - रनरेट अधिक होगी , वहीं टीम अंकतालिका में ऊपर होंगी व क्वालीफाई करेंगी ।
11. हर एक आँनर को 15 खिलाड़ी खरीदने अनिवार्य हैं। व उन ही खरीदे गये खिलाड़ियों को पैसे दिये जायेंगे जो सभी मैच खेलेंगे।
12. अगर कोई खिलाड़ी नियमों का उलंघन करता पाया गया तो समिति उसे PCL से बैन कर सकती हैं व लीग से बाहर कर सकती हैं।
13.विवाद की परिस्थिति में कोई भी खिलाड़ी नहीं बोलेगा टीम का कैप्टन और ओनर मिलकर ही सीमित से बात करेंगे अन्यथा कोई भी खिलाड़ी बीच में कुछ भी करता है उसे PCL से बाहर कर दिया जाएगा।
14. सभी मैच समय पर निर्धारित होंगे अगर किसी भी टीम का खिलाड़ी समय पर उपलब्ध नहीं होता है उसकी जिम्मेदारी सीमित की नही। होगी
15. हम PCL में हर प्रकार के बैट की अनुमति नहीं देते हैं उचित बैट का ही उपयोग करे।
16.अगर किसी भी नियम के बारे में किसी खिलाड़ी को पता नही है और वो बाद में ये बोले की मुझे नहीं पता था उसकी जिम्मेदारी सीमित की नही होगी
विशेष सुचना > पचेवर क्रिकेट लीग में कार्य स्थल व खेल मैदान में कोई भी व्यक्ति उपद्रव व सार्वजनीक सम्पति को नुकसान पहुंचाता हुआ पाया जाने पर दण्ड व 501₹ जुर्माने का प्रावधान हैं । जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
किसी भी विवाद कि परिस्थिति में प्रबन्धन समिति व सलाहकार समिति का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।
Want to get in touch with the Pachewar Cricket League Season - 2? Download the CricHeroes App!