:::शहिद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता सिल्ली::::
शुभारंभ
दिनांक :_07/अगस्त। 2023
,,,नियम एवं शर्तें ,,,
विजेता :–15000 ट्राफी
उप विजेता:–5100
एंट्री फीस :–1600
1. एक खिलाड़ी केवल एक टीम से ही खेल सकता है
2. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें एक ही ग्राम पंचायत की होनी चाहिए
3.प्रूफ के लिए आधार कार्ड साथ लाएं
4.यह प्रतियोगिता (woods) टेनिस बाल द्वारा खेली जाएगी
5. यह प्रतियोगिता knockout दौर से खेली जाएगी
6.LBW के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे
7. प्रत्येक मैच 12–12 ओवर के एवं फाइनल मैच 16 ओवर का खेला जाएगा
8. सभी प्रकार के बैट मान्य होंगे
9. एक मैच में एक ही बाल रहेगी फील्डिंग टीम बॉल खरीद कर खेल सकते हैं
10.स्कूल की टीम मान्य होगी शिक्षक विद्यार्थी खेल सकते हैं
11 .मैन ऑफ द मैच को 501 पुरस्कार राशि व ट्राफी दी जायेगी
12. क्रीक हीरोज APP पर ऑनलाइन स्कोरिंग की जायेगी
13. अंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा नियम का पालन नहीं करने वाली टीम को बिना पहले सूचित किए टीम को बाहर कर दिया जाएगा
14.चलते मैच में बारिश होने पर जहां मैच रुकेगा वहां से ही शुरू होगा नया मैच नहीं होगा
संपर्क सूत्र:– 9509239410,8955051160
6350659341,8302653004
आयोजन कर्ता :– समस्त क्रिकेट प्रेमी व ग्रामवासी सिल्ली
स्थान:–किंजरी रोड GSS के पास सिल्ली तह. ओसियां 342312