NAME
Baba Ramdev Cricket Premier League Indokli
DATES
30-Jun-23 to 15-Jul-23
LOCATIONS
Navi Mumbai Panvel - Indokali
Merta - Baba Ramdev Stadium Indokali
Nagaur - Baba Ramdev Ground Indokali
Mundwa - Baba Ramdev Goshala Ke Pass Indokali
1. मैच 10-10 ओवर के होंगे सेमीफाइनल व फाइनल मैच 12 ओवर के होंगे।
2. एंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
3. मैंन ऑफ द सीरीज चांदी कि सिल्ड दी जाएगी।
4. कोई भी वाद विवाद का निर्णय आयोजन कमेटी लेगी(आयोजन कमेटी के फैसले का सम्मान करना होगा)
5. LBW को छोड़कर सभी नियम ICC के लागू हो गए
6. सभी खिलाड़ी एक ही गांव के होने चाहिए व नगरपालिका में दो वार्ड के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं,आधार कार्ड साथ लेकर आए
7. सभी टीमें अपना खेल किट साथ में लाएं।
8. सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे।
9.छ्क्के व विकट कि हेंड्रिक पर 151/- , 6 छक्के पर 1100/- ,शतक लगाने वाले को 500/- पुरस्कृत के तौर पर दिये जाएंगे
10. बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज व फील्डर को उचित इनाम दिया जाएगा ।
11.निर्धारित समय के 30 मिनट पहले पहुंचना होगा नही तो 4 रन काट दिए जायेंगे लेट आने पर और अधिक काटे जाएंगे।
12.दुसरे राऊंड में प्रवेश करने वाली टीमों का मैच टाई सिस्टम से होगा
13. फाइनल मैच के 22 प्लेयर को उचित इनाम से सम्मानित किया जायेगा
विजेता 21000
उपविजेता 11000