NAME
Vijaywargiya Delhi Cricket Cup( V.D.C)
DATES
30-Aug-19 to 15-Sep-19
LOCATIONS
Delhi - Worker
Delhi - Ghevra Cricket Ground Hu Hgg
Delhi - Ghevra Cricket Ground
BALL TYPE
TENNIS
नमस्कार अखिल भारतीय विजयवर्गीय दिल्ली कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 विडीसी मेंस एंड विमेंस टूर्नामेंट के नियम और उपनियम निम्नलिखित रहेगे 1.टीम रजिस्ट्रेशन शुल्क 21000 प्रति टीम तथा महिला टीम के लिए 8000 प्रति टीम ( मय टी शर्ट लोअर) आयोजन सिमिति को निर्धारित समय मैं जमा करवाना अनिवार्य है| 2 टीम अनुसाशन तथा वि डी सी नियमो की कड़ाई से पालन करना होगा अन्यथा टीम था टीम के कप्तान पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने का अधिकार आयोजन समिति के पास सुरक्षित रहेगा| 3.प्ल्येर्स की पात्रता एवं पहचान शुनिचित करने के लिए 1 दस्तावाज पहचान सम्बन्धी आयोजन सिमिति के पास जमा करवाना होगा| 4. मैच ड्रा या फिक्सर के साथ टाइम एंड डेट भी फिक्स किए जायगे तथा उसे यथा संभव परिवर्तित नही किया जायगा 5. प्रतियोगिता का प्रारम्भ 31 अगस्त से और सितेम्बर सप्ताह से होगा प्रत्येक टीम को नियुनतम दो मैच खेलने होगे 6 सभी मैच यथा संभव शनिवार, रविवार, सोमवार होगे अगर कुछ फेरबदल होगा तो आपको पहले ही सूचित किया जायगा .7. किसी भी रजिस्टर टीम का फ्रेंचाइजी ओनेर्शिप स्थानांतरित करने का अधिकार वि डीसी कोर कमिटी को होगा किन्तु किसी भी रजिस्टर टीम की विडीसी प्रबंधन सिमिति द्वारा फ्रेंचाइजी एलाट की जाती है तो उसे किसी भी परिश्तिथि मैं वापस नही लोटाया जायगा | 8 टीम ओनेर्शिप/ फ्रेंचाइजी देना का अधिकार केवल कौर कमेटी के पास पूर्ण रूप से सदेव सुरक्षित होगा 9 किसी भी विवादास्पद बिंदु पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए प्रोटेस्ट सिमिति को लिखित प्रोटेस्ट देना होगा 10 सिमिति आपको अपना पक्ष रखने का अवसर देगी किन्तु प्रोटेस्ट सिमित का निर्णय ही अंतिम होगा खिलाडियों को आपस मैं बहस करने या आयोजन सिमिति एम्पयार या किसी भी पक्ष से विवाद करने पर टीम को टूर्नामेंट से बहार करने का अधिकार आयोजन सिमिति को होगा जिसके बदले किसी भी प्रकार की फ़ीस नही दी जाएगी इस प्रतियोगिता मैं खिलाडी को खेलने की कोई भी उम्र सीमा तय नही है | 11 खेल के दोरान एम्पायर द्वारा दिया गया निर्णय ही अंतिम होगा उस पर कोई परिवेदना मान्य नही होगे 12 मैच आयोजन सिमिति द्वारा निर्धारित समय पर प्रारम्भ करने के लिए दोनों प्रतियोगी टीम की जिमेदारी होगी जो टीम देरी के लिए जिमेदार होगी उस पर दंडात्मक कार्यवाई करने का अधिकार आयोजन समिति के पास होगा | 13 प्रतियोगी टीमो को मैदान पर विडीसी द्वरा निर्धारित किट मै ही खेलना की अनुमति होगी फ्रेंचाइजी /ओनेर्शिप या अपनी किट मैं खेलने की अनुमति नही होगी 14 प्रत्येक खिलाडी का नि शुल्क रजिस्ट्रेशन विजयवर्गीय क्रिकेट क्लब दिल्ली संस्था मैं करवाना अनिवार्य है जिसकी जिमेदार टीम कप्तान की होगी | 15 खेल के दोरान किसी भी चोट की जिमेदारी आयोजन सिमिति की नही होगी | 16 विजयवर्गीय दिल्ली कप टूर्नामेंट खेलने के लिए विजयवर्गीय क्रिकेट क्लब दिल्ली संसथान के जारी रजिस्ट्रेशन फारम को पूरा भरकर जमा करवाना अनिवार्य होगा | 17 प्रत्येक टीम अधिकतम 15. प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन करवा सकती है जिसमे से 13 प्लेयर्स को टीम ड्रेस आयोजन सिमिति देगी इन 13 प्लेयर्स से ही अंतिम 11 प्लेयर्स चुने होगे और अंतिम 13 प्लेयर्स मैं कोई परिवर्तन करना हो तो एक सप्ताह पूर्व आयोजन सिमिति को बताना होगा लेकिन वह परिवर्तन केवल अंतिम 15 प्लेयर्स मैं से ही होंगे टीम केवल 13 खिलाडियों को ही ला सकती है हमारे पास सिर्फ 13 खिलाडियों को और 2 मंजमेंट के अधिकारी के रुकने की व्यवश्ता होगी | 18 किसी भी प्लेयर्स का जिस टीम के अंतिम 13 प्लेयर्स मैं नाम रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो उसे पूरा वीडीसी उसी टीम से खेलना होगा उसके उपरांत वह अपनी टीम से अनापति प्रमाण पत्र लेकर आयोजन समिति को देना होगा उसके उपरांत ही वह अपनी टीम बदल सकेगा | 19 इस आयोजन मैं मेंस की 9 टीम भाग लेगी और महिला की 3 टीम भाग लेगी जो टीम पहले रजिस्ट्रेशन करावेगी वही इस आयोजन मैं भाग ले पायेगी अगर टीम अधिक हो जाती है तो कम से कम 12 टीमो का होना अनिवार्य होगा अगर 12 टीम नही हो पायगी तो सिर्फ 9 टीम ही भाग ले पायगी . 20 अगर किसी कारण वंश मैच रद्द होते है तो दोनों टीम को एक , एक पॉइंट दे दिए जाएगा 21 जो भी खिलाडी इस टूर्नामेंट मैं खेलेगा वो सिर्फ विजयवर्गीय ही होना चाहिए| इसकी जिमेदारी कप्तान की होगी अगर किसी टीम से कोई ऐसा खिलाडी खेलता है जो विजयवर्गीय नही है उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बहार कर दिया जायगा 22. लीग मैच 15 ओवर के होगे | सेमिफिनल और फाइनल मैच 20 ओवर के होंगे अगर किसी कारण वंश हमे ओवर कम करने पड़े तो वो भी मंजमेंट अपने निर्णय अनुसार कर सकती है | लडकियों के मैच 8 ओवर के रहेगे 23 लडको की टीम फाइनल जीतने पर 51000 रूपए की इनाम राशी मिलेगी और रनरअप टीम को 21000 लडकियों की टीम को 21000 रूपए की इनाम राशी दी जायगी उपरोक्त नियम संख्या 1 से 23 सभी को मानना अनिवार्य होगा सभी वाद विवाद मैं अंतिम निर्णय आयोजन सिमिति की पास होगा जो सभी को स्वीकार्य रहेगा | हिमांशु विजयवर्गीय अंकिता विजयवर्गीय (खेल मत्री) ( महिला खेल मंत्री )
Want to get in touch with the Vijaywargiya Delhi Cricket Cup( V.D.C)? Download the CricHeroes App!