नियम व शर्त :-
1. इस प्रतियोगिता मे 4 टीमें भाग लेगी व प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा और फाईनल मैच 10-10 ओवर का होगा।
2. L.B.W. के अलावा सभी नियम लागू होगें।
3. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जायेगा।
4. अम्पायर निर्णय सर्व मान्य होगा।
5. अगर लीग मैच समाप्त होने के बाद किसी टीम के पाइंट बराबर समान होते है तो Cricheros Apps से अच्छी नेट रन रेट वाली टीम को क्वालीफाई किया जायेगा ।
6. जिस टाइम पर जिस टीम का मैच होगा उनको टाइम पर ग्राउंड पर पहुंचना है,
7. पुरे सभी मैच टेनिस बॉल सेंटरकोर्ट से खेला जायेगा ।
* 5500/–टीम फीस रखी गई है
* पहले 2 ओवर का बैटिंग पावरप्ले रहेगा.
* एक बोलर मैक्सिमम 2 ओवर कर सकेगा.