Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Kanpur Sub Divisional Cricket Championship 2023 PRYJ DIVISION NCR
DATES
31-May-23 to 15-Jun-23
LOCATIONS
Kanpur - Indian Railways Loco Ground
Other Details
टीमों को दो पूल में बांटा गया है हर पूल में चार चार टीमें रहेंगी जिसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेगी पॉइट्स टेबल में पॉइंट एक जैसे रहने की स्थिति में बेहतर रन रेट के आधार पर आगे जाएंगे ।।।
सभी भाग लेने वाली टीमें अपनी टीम क्रिक हीरोज ऐप पर बनाएंगे जिससे ऑनलाइन स्कोरिंग हो सके और उनका डाटा ऑनलाइन चढ़ सके ।।।
15- 15 के ओवर्स मैच होंगे जिसमें से एक बोलर को अधिकतम 3 ओवर्स फेंकने की अनुमति होगी इन 15 ओवर्स के दौरान टीम को चार क्षेत्ररक्षक 30 गज के घेरे के अंदर रखना आवश्यक रहेगा ।।
लेग बाई को छोड़कर बाकी सभी तरह के अतिरिक्त रन मान्य होंगे । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैच की सभी नियम व शर्तें इसमें भी लागू होंगी ।
जैसा की आप सबको पता है कि मैच की टाइमिंग 16:00 से रखी गई है तो सभी टीमों को 15:00 बजे ग्राउंड में आना आवश्यक है ताकि 16:00 बजे पहली गेंद फेंकी जा सके ।