पीएमएस स्पोर्ट्स क्लब के तत्वा धान में इस वर्ष भी T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे 3 एज ग्रुप रखा गया है
1.12 साल
2 .14 साल
3 .16 साल
? सभी प्लेयर के डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड लगेगा
? एक टीम में केवल 12 प्लेयर रहेंगे और वही लास्ट मैच तक खेलगा
प्लेयर बदला नहीं नही जायेगा
? 1. टीम को 3 मैच मिलेगा
? 2 .मैच जीतना अनिवार्य है
? सभी प्लेयर अपना कलर ड्रेस लेके आयेंगे
? मैच व्हाइटl लेदर बॉल से होगा
? अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा
? एक टीम में केवल 12 प्लेयर ही रहेंगे वही प्लेयर लास्ट तक खेलेगा प्लेयर बदला नही जायेगा
? कोई भी खिलाड़ी मैच के दौरान किसी भी प्रकार का उल्लघंन करते है तो टीम को बाहर कर दिया जायेगा
? मैच खेल लेने के बाद किसी भी टीम की एंट्री वापस नही होगी
? एंट्री फीस अंडर 16 (6000) रुपए है
? एंट्री फीस अंडर 14 और 12 का 5000 रुपए है
? बेस्ट बॉलर स्पाइक शूज
? बेस्ट फिल्डर पीसीएस ड्रेस और न्यू बॉल
? बेस्ट विकेट कीपर कीपिंग ग्लव्स
? बेस्ट बैट्समैन इंग्लिश विलो बैट
? विजेता टीम को उचित कैश मनी दिया जायेगा
? उपविजेता टीम को भी उचित कैश मनी दिया जायेगा जाएगा