Organiser's Detail
Tournament's Detail
DATES
11-May-23 to 31-May-23
LOCATIONS
Jodhpur - Rampura Cricket Stadium
Other Details
सभी क्षत्रिय दमामी समाज के भाई बंधुओ व समाज के वरिष्ठ लोगो को मेरा प्रणाम !
12 मई 2023 को राणा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है जिसमे आपकी उपस्थिति सादर आमंत्रित हैं मेने अपने समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता रखी है जिसमे हमारे समाज की बहुत सी टीमें भाग ले रही है !
राणा प्रीमियर लीग
प्रवेश शुल्क - 3500
विजेता टीम - 31000 व ट्रॉपी
उप विजेता टीम - 15000 व ट्रॉफी
मैंन ऑफ द सीरीज व मैंन ऑफ द मैच और भी कही आकर्षक ईनाम दिए जायेंगे !
इस प्रतियोगी में भाग लेने वाले सभी टीमों को अपना प्रवेश शुल्क 1 मई से पहले जमा करवाना होगा 2 तारीख को सभी टीमों की टाई निकाली जायेगी व टाई के आधार पर सभी के मैच किए जाएंगे ! 1 मई के बाद किसी भी टीम को प्रवेश नही दिया जायेगा
इस प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों व उनकी टीम के लिए रहने खाने का भी प्रबंध किया गया है ताकी बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो !
में यह चाहता हु की आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर आयोजन की शोभा बढ़ाए ! यह आयोजन हम सब का है तो हम सबको मिलके इसको सफल बनाना है !
अपने साथ अपने आस पास के गांव शहर से खेल प्रेमी व समाज के वरिष्ठ लोगो को और टीमों को भी लेकर पधारे और हमारे समाज के इस आयोजन कि शोभा बढ़ाए ! धन्यवाद!
मनोज राणा
रामपुरा भाटियान
जोधपुर
8502077178