test
player picture
SPL-5 SALWARI PRIMIYER LEAUGE
Kherli111959 Views
06-05-2023 to 21-05-2023
  • 62Total Matches
  • 72Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

SPL-5 SALWARI PRIMIYER LEAUGE

DATES

06-May-23 to 21-May-23

LOCATIONS

Kherli - SPL Ground

Kherli - ghoshrana road salwari

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

नमस्कार दोस्तों
 
SPL सालवाडी प्रीमियर लीग  -2023 ) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गांव  -  सालवाडी में आरसीसी के अन्तर्गत एवम आरसीसी के बनाये गए नियमों के अनुसार 7 मई 2023 से चालू हो रहा है ।
1.  सालवाडी प्रीमियर लीग इनाम राशि :- 
* विजेता पुरूस्कार 51,000 रुपए व शानदार ट्रॉफी
* उपविजेता 21000 रुपए व शानदार ट्रॉफी
* तीसरे  नंबर 6100 रुपए और शानदार शील्ड
* चौथे नम्बर पुरस्कार 4100 रुपए व शानदार ट्रॉफी
* प्लयेर ऑफ दी टूर्नामेंट   शानदार ट्रॉफी
*  बेस्ट बल्लेबाज को शानदार ट्रॉफी
* बेस्ट गेंदबाज को  शानदार ट्रॉफी
 
2.  एंट्री फीस 1111 रुपये रहेगी सभी टीमों की एंट्री पहले आओ पहले पाओ के आधार से होगी लेकिन पहले आरसीसी वाली टीमों को पहले  वरीयता दी जायेगी ! 
**  एंट्री फ़ीस 1 अप्रैल 2023 से  10 अप्रैल 2023 तक ली जायेगी। जिस भी टीम को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है वह निर्धारित 64 टीमें पूरी होने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले टीमों का कोटा पूरा होने के बाद किसी भी टीम की एंट्री नहीं ली जाएगी ।
* एंट्री फीस जमा कराने के लिए         Phonepay, google pay, Paytm number = मोबाइल नंबर :- जितू मीना 7891333933
3. ज्यादा जानकारी के लिए SPL सालवाडी प्रीमियर लीग  का फेसबुक पेज ज्वाइन करें । https://www.facebook.com/groups/854278361842774/?ref=share
    
इन मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है 
1. जितू मीना 7891333933
2. राकेश मीना  8740988560
3. लोकेश मीना 9414774002
4. जितू मीना 9414673008
5. गज्जू मीना 9667651898
6  मानसिंह मीना 9414153390
 
 खिलाड़ियों की सूची:- सभी टीमों के कप्तान को एंट्री फीस जमा करवाते समय ही 16 खिलाड़ियों की लिस्ट उनके वोटर idऔर व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी अप्रूव करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है।
5. टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए पहचान पत्र (वोटर id)कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी पहचान पत्र साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि ।
6. किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
7. नगरपालिका की टीम में कोई भी 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।**नगरपालिका की किसी टीम में खिलाड़ी के वार्ड को लेकर ऑब्जेक्शन होता है तो उसको राशन कार्ड / जन आधार के बेस पे वेरिफाई किया जा सकता है, अगर इसमें दी गई किसी अन्य आईडी से मेल नहीं खाती है और खिलाड़ी फर्जी घोषित हो जाता है तो उस टीम को बाहर कर दिया जाएगा।
8. सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये। 
9. सभी लीग मैच 10 ओवर के कराए जाएंगे ।
10. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
11. सभी मैचों की  स्कोरिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से की जाएगी।
12. किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर शराब/गांजा/स्मैक  पीकर खेलता पाया गया तो, उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
13. सभी टीमो को दिए गए समय से 30 मिनट पहले पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा
14,  सभी मैच 10-10ओवर, सेमीफाइनल 15-15 ओवर और फाइनल मैच 20ओवर का खेला जाएगा ।इसमें फेरबदल किसी कठिन परिस्थिति में ही किया जा सकता है ।
15. सभी मैचों में अनुभवी अंपायरों के द्वारा अंपायरिंग की जाएगी । अंपायरिंग के दौरान एलबीडब्ल्यू को छोड़कर सभी नियम ICC के ही मान्य होंगे ।
16. कमिटी ने जो नियम बनाये हैं वो फाइनल रहेंगे, किसी भी तरह के वाद विवाद का कोई स्थान नही है। फिर भी अगर किसी टीम या किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी नियमों की अवहेलना करता है तो उस टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा।
  संदिग्ध खिलाड़ी के लिए विशेष: -
1. अगर किसी खिलाड़ी के पास  सिर्फ आधार कार्ड गाँव का न होकर किसी शहर/कस्बे का है तो उसे अन्य 1 आईडी उसके  गांव की दिखानी होंगी जैसे राशन कार्ड या वोटर आईडी उसके साथ ही अपने पिताजी की वोटर ID और आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसमे गाँव का पता हो।
2. अगर किसी खिलाड़ी के पास गाँव की  कोई भी आईडी नहीं है जबकि बाकी ID बाहर की है तो उस स्थिति में उस खिलाड़ी को अपने इन सभी पदाधिकारियों से
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938